11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अड़की: सीआरपीएफ व अपराधियों के बीच मुठभेड़, तीन अपराधी गिरफ्तार

खूंटी: अड़की के सिंगजनी जंगल में 27 फरवरी की शाम सीआरपीएफ व एक अापराधिक गिरोह में मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से करीब 40 राउंड गोली चली. सीआरपीएफ को हावी होता देख अपराधी भागने लगे. तभी जवानों ने खदेड़ कर तीन अपराधियों को पकड़ लिया. इनमें कारगे निवासी महादेव पाहन सहित रांची नामकुम के राजू नायक […]

खूंटी: अड़की के सिंगजनी जंगल में 27 फरवरी की शाम सीआरपीएफ व एक अापराधिक गिरोह में मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से करीब 40 राउंड गोली चली. सीआरपीएफ को हावी होता देख अपराधी भागने लगे. तभी जवानों ने खदेड़ कर तीन अपराधियों को पकड़ लिया. इनमें कारगे निवासी महादेव पाहन सहित रांची नामकुम के राजू नायक व अशोक नायक शामिल हैं.

दोनों पूर्व में भी 17 सीएलए एक्ट के तहत जेल जा चुके हैं. तलाशी में इनके पास से पुलिस को एक कारबाइन, एक देसी रायफल, चार पिस्टल एवं 20 राउंड जीवित कारतूस मिले हैं. पूछताछ के बाद उक्त तीनों अपराधियों को रविवार को जेल भेज दिया गया.

कैसे मिली सफलता : नक्सलियों की खोज में अड़की में तैनात सीआरपीएफ की दो टीम बीरबांकी एवं सिंगजनी जंगल गयी हुई थी. ऑपरेशन चला कर शाम को जब एक टीम सिंगजनी जंगल से लौट रही थी, तभी एक जगह छिप कर बैठे तीन अपराधियों पर जवानों की नजर पड़ी. सरेंडर करने को कहा, पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने मोरचा संभाला और जवाबी कार्रवाई की. अंतत: तीनों धर दबोचे गये. पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे लोग नक्सली या उग्रवादी संगठन के नहीं हैं. क्षेत्र में अापराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें