Advertisement
मेन रोड में स्कूलों की छोटी गाड़ियां चलेंगी, खरीदने के लिए समय मिला
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की पहल रांची : राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए शनिवार की शाम ट्रैफिक एसपी मनोज रतन ने 20 स्कूल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान 10 बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिस पर स्कूल के प्रतिनिधियों ने सहमति दी है. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अभी अधिकांश स्कूलों के […]
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की पहल
रांची : राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए शनिवार की शाम ट्रैफिक एसपी मनोज रतन ने 20 स्कूल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान 10 बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिस पर स्कूल के प्रतिनिधियों ने सहमति दी है. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अभी अधिकांश स्कूलों के पास छोटी गाड़ियां नहीं हैं. इसलिए मेन रोड में चलने के लिए छोटी गाड़ियां खरीदने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है.
कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
– सभी स्कूलों से रूट चार्ट की मांग की गयी है.
– स्कूली वाहनों की जांच सड़क पर नहीं, स्कूल परिसर में ही की जायेगी.
– सभी अभिभावक निर्धारित स्टॉपेज
पर ही बच्चों को लेने आयेंगे.
– मेन रोड में बड़ी बसों का उपयोग न कर छोटी बसों का ही उपयोग किया जाये.
– सभी स्कूल बसों में प्राथमिक उपचार बॉक्स एवं खिड़की में जाली लगाना अनवार्य होगा.
– सभी स्कूल बसों से अगले दो दिनों में प्रेशर हॉर्न हटाया जाये
– बच्चों को उसके गंतव्य तक पहुंचाने के बाद सभी बसें मेन रोड से न आकर बाइपास रोड से स्कूल पहुंचे.
– संकीर्ण उप सड़कों का इस्तेमाल बसों के द्वारा नहीं किया जायेगा.
– वैसे अभिभावक जो अपने वाहनों से बच्चों को लेने आते हैं, उनके लिए स्कूल कैंपस में स्थान चयन कर स्कूल प्रबंधन पार्किंग की व्यवस्था करे, ताकि सड़क पर जाम की स्थिति न बने
– वैसे स्कूल जिनकी बसें सड़क पर खड़ी रहती हैं, उनके लिए स्कूल परिसर में ही पार्किंग की व्यवस्था की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement