13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनय हत्याकांड : क्यों हो मामले की सीबीआइ जांच : हाइकोर्ट

विनय हत्याकांड : हाइकोर्ट ने याचिका दायर करनेवाले से पूछा झारखंड हाइकोर्ट ने बुधवार को सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्याकांड की सीबीआइ जांच को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रार्थी को सीबीआइ जांच के आैचित्य पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. रांची : चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह […]

विनय हत्याकांड : हाइकोर्ट ने याचिका दायर करनेवाले से पूछा
झारखंड हाइकोर्ट ने बुधवार को सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्याकांड की सीबीआइ जांच को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रार्थी को सीबीआइ जांच के आैचित्य पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.
रांची : चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस एस चंद्रशेखर की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए प्रार्थी से पूछा कि मामले की जांच सीबीआइ से क्यों करायी जाये. पुलिस द्वारा की जा रही जांच में क्या कमियां है.
अनुसंधान में जो खामियां नजर आ रही है, उसे दस्तावेज के रूप में कोर्ट में प्रस्तुत की जाये. कोर्ट उस पर विचार करेगा. खंडपीठ ने यह भी कहा कि प्रार्थी, परिजन व आरोपी भी मामले की जांच सीबीआइ से कराना चाहते है. जब डीजीपी जांच में असमर्थता जता दें या हाथ खड़े कर दें, तो वैसी परिस्थिति में कोर्ट विचार कर सकता है.
खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 मार्च की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व राज्य सरकार की अोर से जांच की अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए खंडपीठ को बताया गया कि प्रेम प्रसंग का मामला है. इस मामले में अनुसंधान जारी है. इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर अनुसंधान किया जा रहा है. चार आरोपी पकड़े गये है.
वे न्यायिक हिरासत में है. रिपोर्ट के साथ प्राथमिकी की प्रति, केस डायरी आदि भी प्रस्तुत किया गया. वहीं प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता खुशबू कटारूका ने खंडपीठ से मामले की जांच सीबीआइ से कराने का आग्रह किया. हस्तक्षेपकर्ता विनय के पिता की अोर से पुलिस की जांच पर असंतोष जताते हुए जांच सीबीआइ से कराने का आग्रह किया गया.
सुनवाई के दाैरान रांची पुलिस के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
क्या है प्रार्थी की मांग : प्रार्थी रांची अभिभावक मंच के महासचिव अजय राय ने जनहित याचिका दायर कर विनय महतो की हत्या की पुलिस जांच पर संदेह जताया है. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए सरकार को उचित निर्देश देने का आग्रह किया है. प्रार्थी का कहना है कि जांच सीबीआइ करे. साथ ही राज्य के निजी व सरकारी आवासीय विद्यालयों के लिए सुरक्षा मानक भी निर्धारित किया जाये.
विनय हत्याकांड के आरोपी आरिफ ने पेशी के दौरान कहा, बेकसूर हूं, पूरे मामले की सीबीआइ जांच हो
रांची : सफायर स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या मामले के आरोपी आरिफ अंसारी अौर उसकी पत्नी नाजिया हुसैन की पेशी बुधवार को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट चंद्रभानु कुमार की अदालत में हुई. अदालत ने दोनों की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है.
पेशी के दौरान ले जाते समय आरिफ ने मीडिया के समक्ष कहा कि उसे अौर उसके परिवार को इस मामले में बेवजह फंसाया गया है. पुलिस ने काफी पीटा भी है. यह पूछने पर कि उसे किसने फंसाया है. आरिफ ने कहा कि मुझे नहीं पता, यह सब पैसे का खेल है. उसने कहा कि मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए. सब दूध का दूध अौर पानी का पानी हो जायेगा. साजिश के तहत हम लोगों को फंसाया गया है.
रिमांड होम में बच्चों को किताबें नहीं मिल रही
इससे पूर्व कोर्ट में आरिफ ने कहा कि उसके बेटे को किताबें नहीं मिल रही है, जिससे उसकी पढ़ाई रुक गयी है. इसके अलावा बेटे अौर बेटी को अलग-अलग रखा गया है, उनसे बात नहीं हो पा रही है.
उसने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दोनों से बात कराने का आग्रह किया. अदालत की अोर से कहा गया कि जो भी बातें कहना चाहते हैं वह लिखित रूप में दें. लिखित आवेदन जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के मजिस्ट्रेट को भी दें. जेल मैन्युअल के अनुसार, जो भी सुविधाएं दी जा सकती है, वह दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें