Advertisement
कार्रवाई : पार्किंग बनाने के लिए जगह चिह्नित, मेन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान, झड़प
रांची: शहर के मेन रोड को जाममुक्त करने की कवायद के तहत रविवार को रांची नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस द्वारा मेन रोड में अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व नगर आयुक्त प्रशांत कुमार व ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे ने किया. दिन के 11 बजे अलबर्ट एक्का चौक से प्रारंभ हुआ यह अभियान ओवरब्रिज […]
रांची: शहर के मेन रोड को जाममुक्त करने की कवायद के तहत रविवार को रांची नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस द्वारा मेन रोड में अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व नगर आयुक्त प्रशांत कुमार व ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे ने किया. दिन के 11 बजे अलबर्ट एक्का चौक से प्रारंभ हुआ यह अभियान ओवरब्रिज के पास जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान सड़कों पर अवैध रूप से लगायी गयी होर्डिंग को उखाड़ कर जब्त कर लिया गया. वहीं, बहुमंजिली इमारतों के समीप सड़क की जमीन पर किये गये कब्जे को अतिक्रमण मुक्त किया गया. निगम की टीम द्वारा इस दौरान मेन रोड में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर सड़कों की मापी की गयी. मास्टर प्लान में दर्ज सड़कों की चौड़ाई को भी दर्ज किया गया.
निगम बनायेगा पार्किंग : रविवार को चलाये गये इस अभियान के तहत नगर आयुक्त ने मेन रोड के डेली मार्केट थाना के समीप, उर्दू लाइब्रेरी के समीप व क्लब कांप्लेक्स के समीप पार्किंग बनाने का निर्देश दिया. आयुक्त ने कहा कि पूरे मेन रोड की बहुमंजिली इमारतों की पार्किंग की जांच की जा रही है. जांच के दौरान जहां भी हमें लगेगा कि यहां पार्किंग बनायी जा सकती है, निगम उसे पार्किंग के रूप में डेवलप करेगा. आयुक्त ने अभियंताओं से कहा कि वे मापी करें और जहां भी सड़क का अतिक्रमण पाया जाये, उसे तुरंत नोटिस कर खाली करवायी जाये.
और हुई बकझक : निगम की टीम द्वारा जब टैक्सी स्टैंड की पार्किंग में चल रहे होटल के सामान को जब्त किया जा रहा था, तो सदस्यों के साथ लोगों ने बकझक की. उर्दू लाइब्रेरी के समीप भी उत्पन्न हुई. यहां पर भी सड़क पर लगाये गये सामान को टीम जब जब्त कर रही थी, तो लोगों ने विरोध कर दिया. टीम ने कहा कि उन्हें अपना काम करने दें. विरोध करने पर सामान तो जब्त होगा ही साथ ही केस भी होगा, तब जाकर दुकानदार शांत हुए.
शर्ट खोलवा कर रोड पोंछवायेंगे तब औकात पता चलेगी : टीम जब ओवरब्रिज के समीप थी, तो एक युवक पान खाकर अधिकारियों से बात कर रहा था. युवक बार-बार पान के पीक को सड़क पर थूक भी रहा था. इस पर नाराज ट्रैफिक एसपी ने युवक से कहा कि तुमलोग नहीं सुधरोगे. सड़क गंदा तुम लोग करोगे और सुनेंगे हम लोग. इस पर युवक कुछ बड़बड़ाया. ट्रैफिक एसपी ने गुस्से में युवक को कहा-अभी तुम्हारा ही शर्ट खोलवा कर पान का पीक साफ करवायेंगे, तब औकात पता चल जायेगा. ट्रैफिक एसपी के इतना कहते ही युवक सॉरी बोल कर वहां से भाग गया.
तीन पर जुर्माना : टीम द्वारा डेली मार्केट टैक्सी स्टैंड में चलाये जा रहे होटल के सारे बरतन, कुरसी व ठेले को ही जब्त कर लिया गया. इसके अलावा भारत बेकरी, भारत फूड व पंजाब स्वीट हाउस को सड़क पर सामान रखने के कारण पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना किया गया. रोस्पा टावर के समीप के तीन होटल, ओवरब्रिज के समीप के होटल व क्लब कांप्लेक्स के समीप जेनरेटर रखे जाने को लेकर एक दुकान से जुर्माना वसूला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement