10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय से पहले बदला हवा का रुख, होने लगा गरमी का एहसास

रांची : समय से पहले ही हवा का रुख बदल गया है. इस कारण मौसम में बदलाव का एहसास होने लगा है. दोपहर गरम होने लगी है. सुबह और शाम में सिहरन महसूस होती है. मौसम विज्ञान विभाग, रांची के निदेशक बीके मंडल बताते हैं कि यह असामान्य प्रक्रिया है. आम तौर पर जनवरी और […]

रांची : समय से पहले ही हवा का रुख बदल गया है. इस कारण मौसम में बदलाव का एहसास होने लगा है. दोपहर गरम होने लगी है. सुबह और शाम में सिहरन महसूस होती है. मौसम विज्ञान विभाग, रांची के निदेशक बीके मंडल बताते हैं कि यह असामान्य प्रक्रिया है. आम तौर पर जनवरी और फरवरी को ठंड का मौसम ही कहते हैं.

लेकिन इस बार स्थिति अलग है. अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस ऊपर चला गया है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से सात डिग्री अधिक है. राजधानी का न्यूनतम तापमान रविवार को 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. आम तौर पर फरवरी के दूसरे सप्ताह में अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए और न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए. राजधानी ही नहीं राज्य के करीब-करीब सभी जिलों की स्थिति ऐसी ही है. जमशेदपुर और डालटेनगंज का अधिकतम तापमान तो 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है. वहीं बोकारो का अिधकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास है.

क्या है कारण
निदेशक बीके मंडल कहते हैं कि झारखंड के आसपास के राज्यों की स्थिति भी ऐसी ही है. झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, यूपी और बिहार के कुछ जिलों में तापमान सामान्य से सात से आठ डिग्री सेल्सियस ऊपर हो गया है. ऐसा हवा का रुख बदल जाने के कारण हुआ है. आम तौर पर फरवरी और मार्च के शुरुआती कुछ दिनों में हवा का रुख उत्तर या उत्तर-पूर्व की होता है. इस कारण ऊपर से आने वाली ठंडी हवा का एहसास लोगों को होता रहता है. इस बार फरवरी में ही हवा का रुख पश्चिमी दिशा से हो गया है. इस कारण गरम हवा चलने लगी है.
सात दिनों में पांच डिग्री बढ़ा तापमान
राजधानी का अधिकतम तापमान पिछले सात दिनों में पांच डिग्री सेल्सियस से अधिक बढ़ गया है. 13 फरवरी को राजधानी का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के करीब था, जो आज 35 डिग्री सेल्सियस हो गया है. न्यूनतम तापमान में भी सात डिग्री सेल्सियस से अधिक की वृद्धि हुई है.
तिथि अधिकतम न्यूनतम
20 फरवरी 35.0 20.0
19 फरवरी 34.2 18.0
18 फरवरी 33.4 17.6
17 फरवरी 32.2 16.6
16 फरवरी 30.2 17.6
15 फरवरी 31.6 17.3
14 फरवरी 31.6 18.4
13 फरवरी 29.4 13.4
(तापमान डिग्री सेल्सियस में)
चार दिनों बाद हो सकती है बारिश, गिरेगा पारा
राजधानी में चार दिनों बाद बारिश हो सकती है. आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. ऐसा वातावरण में पश्चिमी विक्षोभ के संकेत मिलने के कारण हो रहा है . मौसम विज्ञान विभाग ने जारी पूर्वानुमान में कहा है कि बांग्लादेश और असम के ऊपर विक्षोभ बन रहा है. इसका असर झारखंड पर भी पड़ने की उम्मीद है. रविवार को भी राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से करीब सात डिग्री अधिक (34 डिग्री सेसि) रिकाॅर्ड किया गया. विभाग का पूर्वानुमान है कि बारिश और बादल के बाद अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेसि तक गिरावट आ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें