17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसुनवाई. सर, खेलने के लिए मैदान नहीं है, कहां जायें हम

रांची: नगर निगम की जनसुनवाई शनिवार को लोअर बाजार थाना के पास की गयी. सुनवाई में अधिकारियों के समक्ष वार्ड के लोगों ने समस्याओं की झड़ी लगा दी. जनता के कई सवालों के जवाब निगम अधिकारियों के पास नहीं थे. वार्ड संख्या 17 से आयी स्कूल की छात्रा स्वाति कुमारी ने निगम अधिकारियों से कहा […]

रांची: नगर निगम की जनसुनवाई शनिवार को लोअर बाजार थाना के पास की गयी. सुनवाई में अधिकारियों के समक्ष वार्ड के लोगों ने समस्याओं की झड़ी लगा दी. जनता के कई सवालों के जवाब निगम अधिकारियों के पास नहीं थे. वार्ड संख्या 17 से आयी स्कूल की छात्रा स्वाति कुमारी ने निगम अधिकारियों से कहा : सर, हमारे वार्ड में खेलने के लिए मैदान नहीं है. आखिर हम कहां खेले. मैं लड़की हूं, इसलिए जिला स्कूल मैदान नहीं जा सकती. हमारे मुहल्ले के लड़के ताे वहां जाकर खेलते हैं. बगल में संत जाॅन्स स्कूल ग्राउंड है, उसे खुलवा दीजिए. वार्ड में डस्टबीन तक नहीं है कि कचरा एकत्र किया जाये. अगर चौराहा पर डस्टबीन लगा दिया जाये, तो अपनी रांची को साफ व सुंदर रखा जा सकता है. नगर आयुक्त ने बच्ची के सवालों की सराहना की.
उन्होंने कहा कि खेल के मैदान के लिए स्थान चिह्नित किया जायेगा. जनसुनवाई में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, पार्षद जेरमिन टोप्पो, नाजिमा रजा, मो सलाउद्दीन, गुलाम सरवर रिजवी, साजदा खातून आदि मौजूद थे.
27 लोगों ने की शिकायत : जन सुनवाई में शनिवार को 27 लोगों ने अपनी समस्या की लिखित शिकायत की. सबसे ज्यादा लोगों ने पानी की समस्या उठायी. करीब 14 मामले जलापूर्ति, पांच मामले साफ-सफाई, तीन मामले सड़क निर्माण, दो मामले अतिक्रमण के आये थे.
सूख गया है कुआं का पानी : वार्ड संख्या 15 से आये सुरसेन सुरीन ने कहा कि गोस्सनर कंपाउंड की सबसे बड़ी समस्या पानी है. यहां लोगों को पानी की तलाश में भटकना पड़ता है. कुआं सूख गया है. हम लोग इस तरह की सुनवाई में नहीं जाते हैं, लेकिन पानी के लिए निगम से बड़ी उम्मीद लेकर आये हैं.
एक मई से सफाई व्यवस्था होगी अलग: नगर आयुक्त
नगर आयुक्त ने सफाई की समस्या का जवाब देते हुए कहा कि एक मई से शहर में सफाई की अलग व्यवस्था होगी. सफाई के लिए 80 करोड़ रुपये की सरकार मदद करेगी. इससे मशीनें खरीदी जायेगी. घर-घर जाकर कूड़ा उठाया जायेगा. शहर की शत-प्रतिशत सफाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि मैसूर जिसे देश का सबसे साफ शहर का दर्जा मिला है, वहां भी सफाई व्यवस्था यही है. सुबह ही लोगों के घर से कूड़ा एकत्र कर लिया जाता है. उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए तीन करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है. जापान की एक कंपनी से बातचीत चल रही है. वर्तमान में करमटोली चौक के पास गोंदा से सप्लाई किये जानेवाले पाइपलाइन में वाल्व लगाया जायेगा, ताकि इस इलाके के लोगों को पानी समय पर मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें