21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनहोरा 1988 में अलग पेरिश बना कर सौंपा

रांची: हरमू पेरिश के सब स्टेशन बनहोरा को वर्ष 1988 में एक अलग पेरिश बना कर आर्चबिशप ने टीओआर फ्रांसिस्कन धर्मसमाजियों को सौंपा. रांची महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने 28 फरवरी 1993 को बनहोरा में नये चर्च (संत फ्रांसिस असीसी चर्च) का उदघाटन किया. फादर दोनातुस तिर्की इस पल्ली के पेरिश प्रीस्ट […]

रांची: हरमू पेरिश के सब स्टेशन बनहोरा को वर्ष 1988 में एक अलग पेरिश बना कर आर्चबिशप ने टीओआर फ्रांसिस्कन धर्मसमाजियों को सौंपा. रांची महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने 28 फरवरी 1993 को बनहोरा में नये चर्च (संत फ्रांसिस असीसी चर्च) का उदघाटन किया.

फादर दोनातुस तिर्की इस पल्ली के पेरिश प्रीस्ट हैं. अन्य पुरोहितों में फादर मनोज कुल्लू, फादर इसीडोर बाअ:, फादर बेनेडिक्ट तिर्की व ब्रदर बेनेडिक्ट कुल्लू शामिल हैं.

इंग्लिश व हिंदी मीडियम स्कूल संचालित : इस पेरिश के तहत संत फ्रांसिस इंग्लिश मीडियम स्कूल व संत अजय हिंदी मीडियम स्कूल संचालित किये जा रहे हैं. इसमें कैथोलिक परिवारों की संख्या 547 व सदस्यों की संख्या 2530 है. इस पेरिश में संत फ्रांसिस ऑफ असीसी, ब्रदर्स ऑफ चैरिटी, द कांग्रीगेशन ऑफ द होली फैमिली, मिशनरीज ऑफ चैरिटी, उसरुलाइन व क्लारिसन धर्मसमाजी कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें