उन्होंने छात्राओें को जल्द से जल्द स्कूल में खेल मैदान एवं अधूरे दूसरे तल्ले के भवन को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद राज्यपाल जियारप्पा आशा किरण शेल्टर होम पहुंचीं. अनाथ व असहाय बच्चों से मिलीं. जब दो मासूम अनाथ बच्चों ने राज्यपाल को बुके दिया, तो वह भावुक हो गयीं. उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा- सभी खूब पढ़ें. आप सभी देश के भविष्य हैं. आप सभी बच्चों पर मुझे फक्र है. मौके पर बच्चियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. वहीं सिस्टर जेम्मा ने अनाथालय के इतिहास पर प्रकाश डाला. इसके बाद राज्यपाल का काफिला मारंगहादा पंचायत के पतराटोली गांव पहुंचा.
यह गांव खुले में शौच से मुक्त है. राज्यपाल ने इस कामयाबी के लिए जिला प्रशासन सहित ग्रामीणों के प्रति खुशी प्रकट की. स्वच्छता के नारे को सभी गांवों में पहुंचाने की अपील की. इसके बाद राज्यपाल कुंदी स्थित आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचीं. यहां भी छात्राओं की समस्या से रूबरू हुईं. उन्हें खूब पढ़ने व राज्य तथा देश का नाम रोशन करने की अपील की. मौके पर डीसी डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे, एसनी अनीस गुप्ता, एसडीओ नीरज कुमारी, डीसीएलआर प्रदीप प्रसाद, डीइओ मिथिलेश सिंहा, डीएससी अशोक सिंह, एनडीसी राकेश कुमार, सीएस डॉ बिनोद उरांव, दंडाधिकारी यामिनी कांत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी लाल सिंह कुरील, एसडीपीओ तोरपा विजय महतो, डीपीआरओ रोहित कुमार, सीडीपीओ आदि अधिकारी मौजूद थे.