Advertisement
रांची नगर निगम जल्द बनायेगा पार्किंग पॉलिसी
रांची: राजधानी में दिनों बढ़ते वाहनों की संख्या व सिमटते पार्किंग स्थल को लेकर रांची नगर निगम पार्किंग पॉलिसी बनायेगा. पॉलिसी बनाये जाने के लिए बुधवार को नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे व आइटीडीपी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में आयुक्त ने आइटीडीपी के प्रतिनिधियों से कहा कि […]
रांची: राजधानी में दिनों बढ़ते वाहनों की संख्या व सिमटते पार्किंग स्थल को लेकर रांची नगर निगम पार्किंग पॉलिसी बनायेगा. पॉलिसी बनाये जाने के लिए बुधवार को नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे व आइटीडीपी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
बैठक में आयुक्त ने आइटीडीपी के प्रतिनिधियों से कहा कि वे 29 फरवरी तक शहर के लिए एक ऐसी पार्किंग पॉलिसी बनायें, जिससे शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम पर लगाम लगाया जा सके. साथ ही सड़कों पर जहां-तहां वाहन खड़ा करने वालों पर भी लगाम लगायी जा सके. इसके लिए कड़े नियम बनाने पर जोर दिया गया़
अत्यधिक दर करने पर हो रहा है विचार
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शहर के वैसे स्थल जहां वाहनों की भीड़ अधिक होती है, परंतु पार्किंग स्थल कम है. एेसे स्थलों पर वाहन पार्किंग के चार्ज में वृद्धि की जाये ताकि लोग उन क्षेत्रों में अपने वाहनों को ही खड़ा न करें. बैठक में इस पर भी निर्णय लिया गया कि बहुमंजिली इमारतों में पार्किंग के दायरे को और बढ़ाया जाये, ताकि यहां सड़कों पर वाहन ही खड़े न हों. पूर्व में एक जांच में पाया गया था कि राजधानी में ज्यादातर अपार्टमेंट के बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा नहीं है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement