14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी सबको धो देते हैं : एहसान कुरैशी

रांची : हास्य अभिनेता एहसान कुरैशी ने कहा कि मैं धौनी के शहर में आया हूं. धौनी जी, अपने शहर में बुला कर सब को धो देते हैं. शुक्रवार को भी उन्होंने विरोधी टीम श्रीलंका को धो दिया. उक्त बातें उन्होंने शनिवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कही. वह जमशेदपुर में एक निजी कार्यक्रम में […]

रांची : हास्य अभिनेता एहसान कुरैशी ने कहा कि मैं धौनी के शहर में आया हूं. धौनी जी, अपने शहर में बुला कर सब को धो देते हैं. शुक्रवार को भी उन्होंने विरोधी टीम श्रीलंका को धो दिया. उक्त बातें उन्होंने शनिवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कही. वह जमशेदपुर में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आये हैं.
कुरैशी ने नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश का संविधान कहता है किस उम्र में शादी करे. दिग्विजय, एनडी तिवारी व आशा राम बापू ने बताया कि जब तक वेलिडिटी खत्म नहीं हो, तब तक शादी कर सकते हो. समझ में नहीं आता है कि उन्होंने कौन सा रिचार्ज कराया है कि वेलिडिटी समाप्त ही नहीं होती. भ्रष्टाचार पर कहा कि देश के नेता व अधिकारी करोड़ों रुपये का चूना लगा देते हैं. सीमेंट, लोहा सब निगल जाते हैं.
पता ही नहीं चलता है कि उनका हाजमा कितना मजबूत है. अगर जनता का सारा पैसा जनता के हित में लगादिया जाो, तो भारत सोने की चिड़ियां से सीधे स्वर्ग बन जाये. देश में बहुत अच्छे काम हो रहे हैं. उम्मीद है, हालत बदलेगी.
असहिष्ष्णुता पर सोच-समझ कर बोलें : कांग्रेस उपाध्यक्ष और फिल्म स्टार सलमान खान को कहा कि वे शादी कब करेंगे, यह राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है. उन्हें इस मुद्दे पर जरूर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी सबसे बड़ा मुद्दा है
असहिष्ष्णुता. स्टार जो भी हैं, वह सोच-समझ कर इस विषय पर बोलें. देश में मुल्ला और पंडित एक ही नल के पानी पीते हैं. इसलिए एकता बनाये रखें और देश को आगे बढ़ायें. उन्होंने देश के सैनिकों को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि सैनिक व उनके परिजन महान हैं, जो उन्हें देश सेवा के लिए प्रेरित करते हैं. जमशेदपुर के बाबत कहा कि जेआरडी टाटा ने बहुत सुंदर शहर बसाया है. यहां की सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें