पिठोरिया: पिठोरिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुष्कर्म का आरोप गांव के वकील अंसारी उर्फ निक्कू पर लगाया गया है.
पीड़िता की मेडिकल जांच पुलिस ने करा ली है. पुलिस रिपोर्ट के इंतजार में है. जानकारी के अनुसार लड़की पिठोरिया थाना क्षेत्र के एक स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्र है. वह पिछले सात दिसंबर को घर से स्कूल जा रही थी.
इसी बीच बाइक लेकर वकील अंसारी उसके पास पहुंचा. वहां उसने पहले लड़की के साथ छेड़खानी की, फिर पहाड़ के पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वकील अंसारी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. स्कूल के वापस लौट कर नाबालिग ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने मामले का फैसला अंजुमन कमेटी में करने का निर्णय लिया. कमेटी के निर्देश के बावजूद वकील फैसले के दिन उपस्थित नहीं हुआ. इसके बाद पीड़िता को लेकर उसके परिजन दीया सेवा संस्थान पहुंचे. उनकी मदद से पिठोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. संस्थान के बैजनाथ कुमार ने घटना की जानकारी मेल पर डीजीपी व आइजी को दी है.