13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के सामने निगम बजवायेगा बैंड

फैसला. शहर के 500 बड़े बकायेदारों को निगम ने किया चिह्नित, होगी कार्रवाई रांची : होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों के घर में रांची नगर निगम बैंड बाजा बजवायेगा. बैंड बाजा बजवाकर ऐसे लोगों से रांची नगर निगम अनुरोध करेगा कि वे अपने बकाया टैक्स को रांची नगर निगम में जमा कर दें. निगम का […]

फैसला. शहर के 500 बड़े बकायेदारों को निगम ने किया चिह्नित, होगी कार्रवाई
रांची : होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों के घर में रांची नगर निगम बैंड बाजा बजवायेगा. बैंड बाजा बजवाकर ऐसे लोगों से रांची नगर निगम अनुरोध करेगा कि वे अपने बकाया टैक्स को रांची नगर निगम में जमा कर दें. निगम का यह अभियान बुधवार से प्रारंभ होगा. उक्त बातें नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता में कही. श्री कुमार ने कहा कि 500 बड़े बकायेदारों को निगम द्वारा चिह्नित किया गया है.
इसमें प्रथम फेज में 24 लोगों के घर में बैंड बाजा बजवाया जायेगा. सर्वप्रथम इन्हें 48 घंटा में टैक्स जमा करने का आदेश दिया जायेगा. अगर उसके बाद भी भवन मालिक टैक्स नहीं जमा करता है, तो उसके घर बैंड बाजा भेजा जायेगा. बैंड बाजे के बाद भी अगर संबंधित भवन मालिक निगम को टैक्स जमा नहीं करता है तो उस पर धारा 184 के तहत कार्रवाई की जायेगी. इसके तहत निगम उसके निर्माण को अपने स्वामित्व में ले लेगा. उसके पश्चात उसकी नीलामी कर दी जायेगी. प्रेस वार्ता में अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, ओएस नरेश सिन्हा, राजस्व शाखा प्रभारी नेयाज अहमद आदि उपस्थित थे.
सरकारी भवनों पर भी करोड़ों का बकाया
राजधानी में बनाये गये विभिन्न सरकारी दफ्तरों का भी होल्डिंग टैक्स के मद में करोड़ों रुपये का बकाया है. इन भवनों से टैक्स प्राप्त करने के लिए नगर निगम द्वारा नगर विकास सचिव को पत्र लिखा गया है.
ये हैं होल्डिंग के बड़े बकायेदार
नाम पता बकाया राशि
रोशन सुरीन रोस्पा टावर 14.21 लाख
अताउर रहमान केएम रोड 59 हजार
विष्णुदेव सिंह मोरहाबादी 61 हजार
सचिव रुरल इंडस्ट्रीज बड़गांई 71 हजार
अंबिका सिंह बरियातू बस्ती 78 हजार
राम दुलारी देवी हरिहर सिंह रोड 57 हजार
प्रो अहमद सज्जाद बरियातू हाउसिंग काॅलोनी 57 हजार
बजरंगी लाल सोनी एचबी रोड 55 हजार
मोहन प्रसाद एचबी रोड 61 हजार
कृष्ण गुप्ता चर्च रोड 82 हजार
जीएस मिश्रा ओल्ड एचबी रोड 59 हजार
कृचंद साहु चर्च रोड 56 हजार
कृचंद साहु विष्णु क्लोथ स्टोर 56 हजार
नेतलाल शर्मा सर्कुलर रोड 81 हजार
अंजु भट्टाचार्य वर्द्धवान कंपाउंड 76 हजार
सज्जन अग्रवाल सर्कुलर रोड 1.06 लाख
तेज प्रताप सिंह पत्थलकुदवा 96 हजार
हलीमा खातून चर्च रोड 85 हजार
रमेश कपूर एचबी रोड 1.57 लाख
समार्टी देवी आनंद होटल लाइन टैंक 1.17 लाख
अब्दुल गप्फार फतेउल्लाह लेन 1.33 लाख
वीरेंद्र मोहन होटल राजधानी प्लाजा 94 हजार
बनारसी देवी कांके रोड 1.03 लाख
दुलाल चंद्र डोरंडा बाजार 1.34 लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें