11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खादी मेले में उतरा मिनी भारत

कई राज्यों के स्टॉल लगाये गये हैं, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रांची : मोरहाबादी में आयोजित खादी मेले में विभिन्न राज्यों के स्टॉल लगाये गये हैं. इनमें, खादी के वस्त्र, बांस अौर बेंत से बने फर्नीचर, कई तरह के सजावटी सामान सहित अन्य चीजें हैं. शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने इन स्टॉलों […]

कई राज्यों के स्टॉल लगाये गये हैं, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन
रांची : मोरहाबादी में आयोजित खादी मेले में विभिन्न राज्यों के स्टॉल लगाये गये हैं. इनमें, खादी के वस्त्र, बांस अौर बेंत से बने फर्नीचर, कई तरह के सजावटी सामान सहित अन्य चीजें हैं. शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने इन स्टॉलों का भ्रमण किया अौर खरीदारी की. कई स्टॉल में छूट भी दी जा रही है.
खादी की शर्ट पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. सरायकेला खरसांवा की महिलाएं करघा पर कपड़े बनाने की कला का प्रदर्शन कर रही हैं. बांस की टोकरी व वाल हैंगिंग भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. तरह-तरह की सिल्क की साड़ियां उपलब्ध हैं. कश्मीर से आये युवाअों ने अपने स्टॉल में अखरोट, बादाम व अन्य ड्राइफ्रूट रखा है. साताक्षी ग्रामोद्योग प्रतापगढ़ के स्टॉल में आंवला बर्फी, अमरूद बर्फी, आंवला लड्डू सहित अन्य चीजें मिल रही हैं. प्रतापगढ़ के ही एक स्टॉल में खूबसूरत वाल पेंटिंग लगी है.
सांस्कृतिक संध्या में नागपुरी व जनजातीय गीत तथा नृत्य की प्रस्तुति
मेले में शनिवार की शाम नागपुरी व जनजातीय गीत तथा नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. बुंडू (राहे) से आयी छऊ नृत्य की टीम ने महाभारत में कृष्ण के किरदार पर आधारित नृत्य पेश किया. नागपुरी गीत धइन धइन रे धइन हमर छोटानागपुर… पर भी सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति की गयी. इसके बाद फागुन व बसंत पर आधारित मुंडारी गीत मागे फागुन बा चांडु तेवा लेना.. बासांत रितु राजा साकिन जाना..गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. संबलपुर अोड़िशा से आये कलाकारों ने भी अपने नृत्य से लोगों को खूब झुमाया. उरांव नृत्य की भी प्रस्तुति हुई.
कला प्रदर्शनी : मेला परिसर में लगे कला प्रदर्शनी के स्टॉल में कई कलाकारों की पेंटिंग्स लगी है.इन पेंटिंग्स में पलायन, प्रकृति सहित अन्य विषयों को दर्शाया गया है. जिन कलाकारों ने अपनी पेंटिंग्स लगायी है, उनमें सुमन टोप्पो, उमेश मेहता, शुभा शर्मा, विश्वनाथ चक्रवर्ती सहित अन्य कलाकार हैं. यहां पत्थर को तराश कर बनायी गयी कलाकृतियां भी प्रदर्शित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें