पिठोरिया: पिठोरिया घाटी स्थित दुअारसीनी मंदिर मोड़ पर गुरुवार की शाम वाहन की चपेट में आकर मोटरसाइकिल (जेएच 02 वाई-6313) पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को रिम्स में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में शक्ति नामक एक युवक की मौत हो गयी़.
वह गया का रहनेवाला था और पतरातू स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां आया हुआ था़ अन्य घायलों मेंं आदित्य कुमार (पिता उपेंद्र पंडित) व रूपेश कुमार (पिता संतोष तिवारी)शामिल हैं. दोनों पतरातू के हनुमानगढ़ी के रहनेवाले बताये जा रहे हैं.