रांची: सेल गढ़वा में प्रस्तावित पावर प्लांट के लिए यदि जमीन हस्तांतरित नहीं करती है, तो सरकार खुद जमीन पर कब्जा कर लेगी. दिसंबर तक का समय सेल को दिया गया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सेल को चेयरमैन को यह साफ-साफ अल्टीमेटम दे दिया है. उन्होंने कहा है कि वहां 1320 मेगावाट का पावर प्लांट लगाया जाना है. सेल के पास अतिरिक्त जमीन है. राज्य सरकार के अनुरोध के बावजूद अब तक जमीन हस्तांतरित नहीं की गयी है. यह एक गंभीर विषय है. यदि दिसंबर तक जमीन हस्तांतरित नहीं गयी,तो सरकार जमीन स्वत: ले लेगी.
दिल्ली में भी नाराजगी जतायी थी
पिछले दिनों एक शादी समारोह में शरीक होने गये मुख्यमंत्री ने सेल के चेयरमैन को बुलाया था. तब भी सीएम ने साफ-साफ कह दिया था. सेल चेयरमैन ने कहा कि उक्त समय तक सेल जमीन हस्तांतरित कर देगा.