रांची/ जमशेदपुर: दिल्ली पुलिस की टीम ने बुधवार को अातंकी संगठन अलकायदा से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार जमशेदपुर निवासी अब्दुल सामी के घर की तालाशी ली. टीम ने अब्दुल सामी द्वारा दी गयी जानकारी की पुष्टि के लिए उसके पिता समेत कई लोगों से पूछताछ की. दिल्ली पुलिस की टीम अभी जमशेदपुर में ही रुक कर अलकायदा से जुड़े अन्य युवकों के बारे में जानकारी जुटा रही है. टीम में प्रमोद चौहान और राजवीर सिंह शामिल हैं.
दोनों अधिकारी बिष्टुपुर थाना की पुलिस के साथ अब्दुल सामी के धातकीडीह स्थित घर पर गयी. टीम ने वहां अब्दुल सामी के पिता अब्दुल सत्तार से काफी देर तक पूछताछ की. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम और बिष्टुपुर पुलिस अब्दुल सामी के कपाली के कबीर नगर स्थित मकान पर पहुंची. वहां सभी कमराें की छानबीन की और अलमारी और संदूक खोल कर देखे. इस दौरान किसी को भी कमरे में प्रवेश करने नहीं दिया गया.
सभी समानों की जांच के बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने उस मकान में रहनेवाले लोगों से भी कई बिंदुओं पर पूछताछ की. उनसे अब्दुल समी के स्वभाव आदि के बारे में जानकारी ली. अब्दुल सामी के पिता से उसके दोस्तों और संबंधित लोगों के बारे जानकारी ली. छानबीन के बाद जांच टीम कपाली से रवाना हो गयी. छानबीन में टीम को क्या जानकारी मिली, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. अब्दुल सामी का पासपोर्ट भी जप्त किया गया.
ट्यूशन के लिए किराये पर दिया है एक कमरा : अब्दुल सत्तार ने अपने घर के एक कमरे को ट्यूशन पढ़ाने के लिए किराये पर दिया है. इसमें जाकिर कॉमर्स क्लासेस की पढ़ाई की जाती है. कोचिंग सेंटर के मालिक जाकिर अंसारी ने बताया कि वे लोग पिछले तीन वर्ष से इस कमरे में ट्यूशन पढ़ा रहे हैं. किराये के रूप में वे एक हजार रुपये प्रति माह देते हैं. कोचिंग सुबह छह से रात नौ बजे तक चलती है. दोपहर में कुछ देर के लिए बंद रहती है. उन्होंने बताया कि जब भी अब्दुल समी यहां आते थे, हमलोगों से जरूर मिलते थे. करीब एक माह पूर्व वे कुछ रिश्तेदारों के बच्चों के साथ इस मकान में आये थे.
मौलाना आदरसाह ने दी थी जानकारी
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के राजवीर सिंह ने बताया कि आदरसाह ने अब्दुल सामी के बारे में दिल्ली पुलिस को जानकारी दी थी. श्री सिंह ने बताया कि आदरसाह को पुलिस की टीम ने पिछले दिनों बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के दौरान जमशेदपुर के अब्दुल समी सहित कई लोगों का नाम सामने आया. दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के संबल गांव से रहमान को गिरफ्तार किया था. रहमान ने पुलिस टीम को आदरसाह के बारे में कई प्रकार की जानकारी दी थी. उसके कई ठिकानों के बारे में बताया था. रहमान पूर्व में ट्रेनिंग ले चुका है. इधर दिल्ली पुलिस को पूछताछ के दौरान अब्दुल सामी ने जमशेदपुर से जुड़ी कई जानकारी दी है, जिसकी पुष्टि करने के लिए टीम जमशेदपुर आयी है, लेेकिन अब तक दिल्ली पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है.