सोमवार को राजधानी में आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय परिषद सदस्य भुवनेश्वर मेहता और राज्य सचिव केडी सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार विदेश नीतियों पर खरा नहीं उतर सकी है. पड़ोसी देेशों से संबंध खराब हो रहे हैं. महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है. भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पाया है. श्री सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार घोषणाओं वाली सरकार हो गयी है. राज्य में खाद्य सुरक्षा कानून सिंतबर से लागू होना था, यह अब तक पूरी तरह लागू नहीं हो पाया है. सरकार का मुख्य काम तबादला करना हो गया है.
BREAKING NEWS
25 तक सभी प्रखंडों में धरना देगी भाकपा
रांची : केंद्र और राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए भाकपा ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. दो दिनों की राज्य परिषद की बैठक के बाद पार्टी ने तय किया है कि 25 जनवरी तक राज्य के सभी प्रखंडों में धरना दिया जायेगा. मार्च में भगत सिंह के शहादत दिवस के मौके […]
रांची : केंद्र और राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए भाकपा ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. दो दिनों की राज्य परिषद की बैठक के बाद पार्टी ने तय किया है कि 25 जनवरी तक राज्य के सभी प्रखंडों में धरना दिया जायेगा. मार्च में भगत सिंह के शहादत दिवस के मौके पर राजधानी में सभा व प्रदर्शन किया जायेगा.
भूमि घोटाले की हो सीबीअाइ जांच : श्री मेहता ने कहा कि हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो और रांची में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन की हेराफेरी हो रही है. भूमि अधिग्रहण करने वाली कंपनियों को जमीन देने के लिए एेसा हो रहा है. इसकी जांच सीबीआइ से करायी जानी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement