खासकर मर्सिडीज बेंज, राल्स रॉयस व फोक्स वैगन वाहनों के लिए यहां एंसिलियरीज से पार्ट्स खरीदे जायेंगे. यह बात अमेरिकी कौंसुल जेनरल क्रेग हॉल ने कही. वह शुक्रवार को जमशेदपुर में द इंडो अमेरिकन चेंबर अॉफ कॉमर्स(आइएसीसी) द्वारा आयोजित बैठक में कही. आइएसीसी इंडो-यूएस में व्यापार बढ़ाने का शीर्ष संस्थान है. यूएस कौंसुल जेनरल ने ट्रेड, कॉमर्स व द्विपक्षीय व्यापार की संभावनाओं के कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला.
आइएसीसी के एसपी सिंह ने बताया कि इसक मुख्य उद्देश्य झारखंड में यूएस के साथ द्विपक्षीय संभावनाओं की तलाश करना है. यूएस झारखंड में 500 बिलियन डॉलर निवेश करना चाहता है़ यहां की एंसिलियरी उद्योगों को इसका लाभ मिलेगा. यूएसए से बड़े पैमाने पर वर्क अॉर्डर मिलेगा. रुग्ण उद्योगों के जीर्णोद्धार के लिए दोनों देश मिलकर योजना बनायेंगे. इससे मेक इन इंडिया अभियान को मदद मिलेगी़.