11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में अमेरिका करेगा 500 बिलियन डॉलर निवेश

रांची: अमेरिका झारखंड में 500 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा. भारतीय मुद्रा में यह राशि 33675 करोड़ रुपये है. झारखंड के रुग्ण उद्योगों को पुनर्जीवित करने में अमेरिका सहयोग करेगा. जमशेदपुर में टिस्को व टाटा मोटर्स की एंसिलियरी उद्योगों को अमेरिका के लिए पार्ट्स बनाने का आर्डर दिया जायेगा. खासकर मर्सिडीज बेंज, राल्स रॉयस व […]

रांची: अमेरिका झारखंड में 500 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा. भारतीय मुद्रा में यह राशि 33675 करोड़ रुपये है. झारखंड के रुग्ण उद्योगों को पुनर्जीवित करने में अमेरिका सहयोग करेगा. जमशेदपुर में टिस्को व टाटा मोटर्स की एंसिलियरी उद्योगों को अमेरिका के लिए पार्ट्स बनाने का आर्डर दिया जायेगा.

खासकर मर्सिडीज बेंज, राल्स रॉयस व फोक्स वैगन वाहनों के लिए यहां एंसिलियरीज से पार्ट्स खरीदे जायेंगे. यह बात अमेरिकी कौंसुल जेनरल क्रेग हॉल ने कही. वह शुक्रवार को जमशेदपुर में द इंडो अमेरिकन चेंबर अॉफ कॉमर्स(आइएसीसी) द्वारा आयोजित बैठक में कही. आइएसीसी इंडो-यूएस में व्यापार बढ़ाने का शीर्ष संस्थान है. यूएस कौंसुल जेनरल ने ट्रेड, कॉमर्स व द्विपक्षीय व्यापार की संभावनाओं के कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला.

आइएसीसी के एसपी सिंह ने बताया कि इसक मुख्य उद्देश्य झारखंड में यूएस के साथ द्विपक्षीय संभावनाओं की तलाश करना है. यूएस झारखंड में 500 बिलियन डॉलर निवेश करना चाहता है़ यहां की एंसिलियरी उद्योगों को इसका लाभ मिलेगा. यूएसए से बड़े पैमाने पर वर्क अॉर्डर मिलेगा. रुग्ण उद्योगों के जीर्णोद्धार के लिए दोनों देश मिलकर योजना बनायेंगे. इससे मेक इन इंडिया अभियान को मदद मिलेगी़.

एसपी सिंह बने वाइस चेयरमैन
इस बैठक में आइएसीसी की इस्ट इंडिया कौंसिल का वाइस चेयरमैन शूलपानी सिंह चुने गये. बैठक में यूएस कौंसुल का स्वागत श्री सिंह ने किया. मौके पर अाइएसीसी इस्ट इंडिया कौंसिंल की निदेशक मधुश्री दायत्री ने एक प्रेजेंटेशन दिया. वहीं प्रिंसिपल कॉमर्स अॉफिसर जोनाथन वार्ड ने सेलेक्ट यूएसए के बाबत जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें