बलमदीना ने कहा कि त्रिपुरा सरकार और यहां की जनता ने जो प्यार दिया है उसे वह अपने साथ झारखंड लिये जा रही हैं. राज्यपाल से मिलने वालों में असम रायफल्स के ब्रिगेडियर नवीन सचदेवा, मेजर मैती, जॉय बाखला, नेकी सीअाइ लकड़ा, अल्फ्रेड एक्का, रतन तिर्की व स्टेट प्रोटोकॉल पदाधिकारी जॉर्ज डाडेल भी थे.
गुरुवार की शाम बलमदीना के सम्मान में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट का आयोजन किया गया. इसके पूर्व बीएसएफ के कैंप में बलमदीना एक्का को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.