Advertisement
सीएम ने की कोड़ा से बात
वारदात. पूर्व सीएम से रंगदारी मांगने के मामले में सरकार गंभीर रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से सोमवार को फोन पर बातचीत की. श्री कोड़ा से उन्होंने रंगदारी मांगे जाने के मामले में बातचीत की. श्री कोड़ा ने उन्हें घटना की जानकारी दी. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार […]
वारदात. पूर्व सीएम से रंगदारी मांगने के मामले में सरकार गंभीर
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से सोमवार को फोन पर बातचीत की. श्री कोड़ा से उन्होंने रंगदारी मांगे जाने के मामले में बातचीत की. श्री कोड़ा ने उन्हें घटना की जानकारी दी. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मामले में गंभीरता से छानबीन करायेगी. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. सीएम ने श्री कोड़ा से सुरक्षा के बाबत भी पूछा. साथ ही सीएम ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने की पेशकश की. श्री कोड़ा ने कहा कि उनके पास पर्याप्त सुरक्षा है, इसकी जरूरत नहीं है.
इधर, श्री कोड़ा के मामले में मुख्यमंत्री ने सोमवार को डीजीपी को अपने कार्यालय में बुलाया.उन्होंने धमकी मामले में सख्ती से कार्रवाई का निर्देश भी दिया. श्री कोड़ा की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही न हो, इसका खास ध्यान देने का निर्देश दिया. डीजीपी ने सीएम को जानकारी दी कि जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली है. उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पूर्व मुख्यमंत्री को निर्धारित सुरक्षा दी जा रही है, इसके बावजूद अतिरिक्त सुरक्षा की भी व्यवस्था की जा रही है. धमकी मामले की जांच पुलिस कर रही है.
आरोपी दीपक को लाया जायेगा रांची
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपी दीपक जायसवाल काे भुवनेश्वर से रांची लाने की तैयारी हो गयी है. उससे रांची पुलिस ने बात की. उसने रांची पुलिस को बताया है कि रंगदारी मांगने व अपहरण की धमकी की बात गलत है़ एसएसपी प्रभात कुमार ने उससे कहा कि है कि वह अपनी बात भुवनेश्वर एसीपी को भी लिख कर दे सकता है.
एसएसपी के अनुसार उसने पुलिस को बताया है कि वह नशे में था, इसलिए उसने मधु कोड़ा से ऊंची आवाज में बात की थी़ जब उसे यह ज्ञात हुआ कि वह झारखंड के पूर्व सीएम से बात कर रहा है, तब उसने एसएमएस कर उनसे माफी भी मांगी थी. उसने पुलिस को बताया कि उसने मधु काेड़ा से रंगदारी अथवा बच्चे के अपहरण की बात नहीं की है़
गौरतलब है कि 10 जनवरी को पूर्व सीएम मधु काेड़ा ने दुर्लभ वस्तु (एंटिक सामान) की खरीद बिक्री करनेवाले दीपक जायसवाल के खिलाफ रंगदारी मांगने व अपहरण की धमकी देने की प्राथमिकी लालपुर थाने में दर्ज करायी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement