Advertisement
रिम्स के 2377 में से 439 उपकरण बेकार
रांची : रिम्स में लगे कुल 2377 उपकरणों में से 439 काम नहीं करते. हिंदुस्तान लेटेक्स लिमिटेड (एचएलएल) की सर्वे रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट एनआरएचएम की अोर से तैयार करायी गयी है. यह रिपाेर्ट इन उपकरणों के लगाने की तिथि 1972 से अब तक की है. पर दूसरी अोर सैकड़ों […]
रांची : रिम्स में लगे कुल 2377 उपकरणों में से 439 काम नहीं करते. हिंदुस्तान लेटेक्स लिमिटेड (एचएलएल) की सर्वे रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट एनआरएचएम की अोर से तैयार करायी गयी है. यह रिपाेर्ट इन उपकरणों के लगाने की तिथि 1972 से अब तक की है.
पर दूसरी अोर सैकड़ों उपकरणों के लगाने की तारीख का पता नहीं चल सका है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि दशकों पहले लगे उपकरण में कितनी या कैसी खराबी है या फिर उनके संचालन के लिए तकनीशियन नहीं हैं. हालांकि अक्तूबर 2009 में लगे चार वेंटिलेटर भी उपयोग में नहीं हैं, जिन्हें 40 लाख में खरीदा गया था.
फरवरी 2014 में लगे नेब्यूलाइजर तथा सितंबर 2014 में लगाये गये हाइड्रॉलिक टेबल भी उपयोग में नहीं हैं. इनकी कुल कीमत अाठ करोड़ से अधिक होगी. विभागीय सूत्रों के अनुसार इस सर्वे का मकसद उपकरणों की सही संख्या व स्थिति जानना तथा इनके इस्तेमाल के उपाय करना है.
महंगे उपकरण, जो काम नहीं कर रहे
नाम संख्या कीमत/यूनिट कुल कीमत
हेमोडायलेसिस 10 15 लाख 1.50 करोड़
वेंटिलेटर 11 10 लाख 1.10 करोड़
सीअार्म इमेज इंटेसिफायर 7 15 लाख 1.05 करोड़
अॉटोबायो केमेस्ट्री एनलाइजर 2 35 लाख 70 लाख
सीआरवाइअो फ्यूग 2 20 लाख 40 लाख
माइक्रोटोम 5 6 लाख 30 लाख
डायलिसिस मशीन 2 15 लाख 30 लाख
एक्स-रे मशीन 3 6.5 लाख 19.5 लाख
हाइड्रॉलिक अोटी टेबल 9 2 लाख 18 लाख
पाराफिन इंबेडिंग बाथ 3 6 लाख 18 लाख
मोमग्राफी मशीन 1 15 लाख 15 लाख
इसीजी रेकॉर्डर 24 60 हजार 14.40 लाख
कॉटरी मशीन 6 2 लाख 12 लाख
फाको इम्यूलरिफायर 2 4 लाख 8 लाख
यूएसजी मशीन 2 3.5 लाख 7 लाख
अॉपरेटिंग माइक्रोस्कोप 1 7 लाख 7 लाख
एबीजी एनलाइजर 2 3 लाख 6 लाख
अॉटोमेटिक टिश्यू प्रोसेसर 1 5 लाख 5 लाख
सेमी हेमेटोलॉजी एनलाइजर 1 3.5 लाख 3.5 लाख
लेजर मशीन 1 3 लाख 3 लाख
अॉटोमेटिक टिश्यू प्रोसेसर 1 5 लाख 5 लाख
क्रायोस्टेट माइक्रोटॉम 1 6 लाख 6 लाख
लैमिनर एयर फ्लो 1 1.2 लाख 1.2 लाख
लेजर मशीन 1 3 लाख 3 लाख
पोर्टेबल एक्स-रे मशीन 3 2.25 लाख 6.75 लाख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement