रांची . झारक्राफ्ट के रेशम संस्थान में कंप्यूटर एडेड डिजाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने उदघाटन किया. सीडैक के सहयोग से एक बैच में 20 बुनकरों को छह माह तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि अगले पांच वर्षों में 25 लाख युवाओं को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा.
सरकार हर क्षेत्र में युवाओं को दक्ष बनाने का प्रयास कर रही है. झारक्राफ्ट के एमडी एटी मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीक विभाग के सहयोग से राज्य के पांच जगहों पर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया गया है.