कुडू/लोहरदगा: दाे बाइक से आये थे झारखंड जनमुक्ति परिषद के हथियारबंद पांच उग्रवादियाें ने शुक्रवार की शाम पांच बजे लोहरदगा-टोरी रेलवे विस्तारीकरण कार्य बंद करा दिया. उग्रवादियाें ने काम में लगे मजदूरों की पिटाई कर काम बंद करने की धमकी दी. घटना के बाद शनिवार को धोरधोरवा नाला चांपी के समीप निर्माणाधीन रेलवे पुलिया व नामुदाग के समीप पटरी के किनारे नाली का निर्माण बंद रहा. घटना के संबंध में कुडू पुलिस को काेई लिखित शिकायत नहीं मिली है.
मजदूरों से की हाथापाई : जानकारी के अनुसार, उग्रवादियाें ने धोरधोरवा नाला के समीप निर्माणाधीन 27 नंबर की पुलिया के समीप पहुंचे. कार्य में लगे मजदूरों के साथ हाथापाई की. कहा कि काम बंद करें, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. धमकी के बाद से नामुदाग से लेकर चांपी तक रेलवे विस्तारीकरण का काम ठप रहा. कुडू थाना प्रभारी रामाशीष पासवान ने बताया कि अब तक किसी ने लिखित सूचना नहीं दी है. सूचना मिलने के बाद कोई कार्रवाई की जायेगी.
घटनास्थल पुलिस पिकेट से एक किमी दूर
मालूम हाे कि धोरधोरवा नाला के समीप अस्थायी पुलिस पिकेट की स्थापना की गयी है. पुलिस पिकेट होने के बाद बावजूद उग्रवादी धोरधोरवा नाला के पास पहुंचे व काम में लगे मजदूरों की पिटाई करते हुए कार्य बंद करने की धमकी दी.