रांची : पहाड़ी मंदिर में लगने वाले झंडे के सभी मास्ट खड़े कर दिये गये हैं. अंतिम मास्ट देर शाम लगाया गया. झंडे के लिए कुल आठ मास्ट लगाये गये हैं. प्रत्येक मास्ट आठ टन का है.
नौ जनवरी से मास्ट में लाइटिंग का काम शुरू कर दिया जायेगा. पहाड़ी मंदिर विकास समिति के प्रवक्ता मुकेश अग्रवाल ने बताया कि संभवत: 12 जनवरी को झंडे के प्रारूप का ट्रायल किया जायेगा. कार्निवल का भी आयोजन किया जायेगा. इसकी तिथि अभी निर्धारित नहीं की गयी है. इसकी तिथि झंडोत्तोलन के बाद ही तय की जायेगी. मास्ट को लगाने में लगभग 100 मजदूर काम कर रहे हैं. वहीं, मंदिर का भी निर्माण कार्य जोरों पर है.
निर्माण कार्य में 40 से अधिक मजदूर दिन-रात काम कर रहे हैं. मंदिर का निर्माण कार्य उर्मिला कंस्ट्रक्शन के दीपक भारद्वाज के नेतृत्व में हो रहा है. लाइटें विष्णु अग्रवाल के अलावा नगर निगम व दान दाताओं की ओर से दी गयी हैं. काम को पूरा कराने में समिति के लोग दिन-रात लगे हुए हैं.