29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैली में होगी चार स्तरीय सुरक्षा

रांची: भाजपा के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली में सुरक्षा को लेकर डीजीपी राजीव कुमार ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. यह सभा 29 दिसंबर को होनी है. बैठक के बाद डीजीपी ने कहा कि सभा में सुरक्षा का पूरा इंतजाम रहेगा. आज हुई बैठक में अधिकारियों […]

रांची: भाजपा के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली में सुरक्षा को लेकर डीजीपी राजीव कुमार ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. यह सभा 29 दिसंबर को होनी है.

बैठक के बाद डीजीपी ने कहा कि सभा में सुरक्षा का पूरा इंतजाम रहेगा. आज हुई बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये. रैली में चार स्तरीय सुरक्षा इंतजाम करने का निर्णय लिया गया. उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं.

पटना के गांधी मैदान में 27 अक्तूबर को आयोजित मोदी की रैली के दौरान इंडियन मुजाहिद्दीन ने सीरियल ब्लास्ट किया था. बैठक में एडीजी स्पेशल ब्रांच रेजी डुंगडुंग, रांची जोन के आइजी एमएस भाटिया, डीआइजी शीतल उरांव और एसएसपी भीमसेन टूटी उपस्थित थे.

बैठक में डीजीपी ने एसएसपी से कहा कि धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान का निरीक्षण कर लें. मैदान का नक्शा तैयार करें. साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिल कर पार्टी की जरूरतों के बारे में जानकारी लें. फिर सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से किये जा रहे इंतजाम को लेकर भी नेताओं को जरूरी निर्देश दे. सभा में आने वाले लोगों को मैदान के भीतर कैसे पहुंचाया जाये, इसे लेकर भी चर्चा की गयी. मैदान खुला हुआ है. समीक्षा के बाद पुलिस पूरे मैदान को बेरिकेडिंग करने का निर्णय ले सकती है. लोगों को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से गुजार कर मैदान में ले जाया जायेगा. इसके साथ ही पार्किग की व्यवस्था मैदान से दूर करने का फैसला भी लिया जा सकता है.

एसएसपी को स्थल चिह्न्ति करने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी से कहा गया है कि वे भाजपा के प्रदेश नेताओं को मंच के बारे में जरूरी दिशा-निर्देश दे दें. मंच पर और मंच के सामने (डी एरिया) में कौन-कौन नेता होंगे, इसकी जानकारी लेने के लिए भी कहा गया है. अगले सप्ताह होने वाली बैठक में सुरक्षा इंतजाम को अंतिम रूप दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें