रांची/ खूंटी: मुरहू थाना क्षेत्र के बुंडू-ममाइल जंगल में शनिवार को पुलिस और पीएलएफआइ उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें पीएलएफआइ का हार्डकोर उग्रवादी फूलेंद्र महतो (गनगीरा निवासी) पकड़ा गया. उसके पास से पुलिस ने एक राइफल, दो जीवित कारतूस और एक खोखा बरामद किया.
एसपी अनीस गुप्ता को सुबह में गुप्त सूचना मिली थी कि फूलेंद्र महतो एवं गिरोह के छह हथियारबंद सदस्य बुंडू-ममाइल जंगल में देखे गये हैं. एसपी ने तत्काल एक टीम का गठन किया. इसमें एसडीपीओ अश्विनी कुमार सिन्हा, मुरहू के थानेदार प्रवीण कुमार झा, जिला पुलिस एवं सेंगल पुलिस बल सहित सीआरपीएफ 94 बटालियन खूंटी के जवानों को शामिल किया गया. एसडीपीओ श्री सिन्हा की अगुवाई में पुलिस टीम ने सुबह 10 बजे उग्रवादियों की घेराबंदी की.
पुलिस को देख उग्रवादियों ने करीब 10 राउंड गोलियां चलायीं. पुलिस ने भी 10 राउंड फायरिंग की. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल की ओर भागने लगे, लेकिन फूलेंद्र पकड़ा गया. फूलेंद्र ने एरिया कमांडर आशीषन पूर्ति उर्फ डकवाल के बाबत कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. पुलिस के समक्ष गिरफ्तार फूलेंद्र ने बम्हनी (मुरहू) के प्रदीप महतो, सरवर खां सहित अच्चू डोढराय की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. एसपी ने बताया कि मुरहू थानेदार प्रवीण कुमार झा विभागीय स्तर पर पुरस्कृत होंगे. अवार्ड के लिए उनका नाम प्रदेश मुख्यालय के पास अग्रसर किया जायेगा.