रांची: लौह संग्रहण सहयोग समिति की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का उद्घाटन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि जिस राष्ट्र का इतिहास और संस्कृति समाप्त हो जाती है, वह मृतप्राय हो जाता है. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस राष्ट्र के महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाने का संकल्प लिया है. इसको लेकर कांग्रेस समेत अन्य दल अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं.
प्रतिमा के लिए लौह संग्रहण के कार्य में झारखंड प्रदेश के एक-एक कार्यकर्ता लगेंगे. प्रदेश प्रभारी डॉ रमापति त्रिपाठी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने संकल्प लेकर सराहनीय काम किया है.
लौह संग्रहण समिति के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य सह पूर्व विधायक सरयू राय ने कार्यशाला में भाग ले रहे कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न एनजीओ के सदस्यों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बैठक में पतंजलि, ऑर्ट ऑफ लिविंग, चैंबर समेत विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता लौह संग्रहण समिति के संयोजक ओम सिंह ने की. बैठक में प्रदेश महामंत्री सुनील सिंह, एडवर्ड सोरेन, शैलेंद्र महतो, अखिलेश सिंह, दीपनारायण चौधरी, विपिन झा, अनुपम सिन्हा, अमृतेश सिंह चौहान, भीखारी भगत , संजय पोद्दार समेत कई लोग उपस्थित थे.