रांची: प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए पारा शिक्षकों के आवेदन जमा करने का मामला सुलझ गया है. गत वर्ष हुई हड़ताल के कारण अब पारा शिक्षकों की सेवा ब्रेक नहीं होगी. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा तैयार प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री ने सहमति दे दी है. शिक्षा मंत्री की सहमति के बाद प्रस्ताव शिक्षा सचिव को भेज दिया गया है.
शनिवार को सभी जिलों को इस आशय का पत्र भेज दिया जायेगा, कि हड़ताल के कारण पारा शिक्षकों की सेवा ब्रेक नहीं मानी जाये. उल्लेखनीय है कि शिक्षक नियुक्ति में पारा शिक्षकों के लिए 50 फीसदी सीट आरक्षित की गयी है.
आरक्षण के लाभ के लिए आवश्यक है कि पारा शिक्षक की दो वर्ष की सेवा अटूट हो. पारा शिक्षक गत वर्ष लगभग दो माह तक हड़ताल पर रहे थे, इस कारण प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उन्हें अटूट सेवा का प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहे हैं, जिससे पारा शिक्षकों का आवेदन जमा नहीं हो पा रहा है. निर्देश के बाद ये आवेदन जमा कर सकेंगे.