पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिंटू दास की मौत के मामले में पुलिस ने मनजीत सिंह की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है. रेलवेकर्मी की मौत कैसे हुई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस के अनुसार मनजीत सिंह की पत्नी मंगलवार की सुबह लगभग 6.30 बजे क्वार्टर से बाहर निकली, तब उसने देखा कि एक व्यक्ति घर के बाहर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ. है.
बाद में मनजीत भी निकला, तो देखा कि पिंटू दास घर से बाहर पड़ा हुआ है. बाद में उसके बचे होने की आस में सभी उसे अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर किसी तरह का जख्म या चोट का निशान नहीं है. सूचना मिलने के बाद परिजन पहुंचे. पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.