Advertisement
पहल: रांची नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय, घरों में निगम बनवायेगा हार्वेस्टिंग सिस्टम
रांची:राजधानी में गहराते जलसंकट को देखते हुए रांची नगर निगम वाटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्य करेगा. हर घर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से हो, इसके लिए रांची नगर निगम शहर के विभिन्न एजेंसियों की मदद लेगा. इन एजेंसियों द्वारा शहर के दो लाख से अधिक मकानों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराया जायेगा. […]
रांची:राजधानी में गहराते जलसंकट को देखते हुए रांची नगर निगम वाटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्य करेगा. हर घर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से हो, इसके लिए रांची नगर निगम शहर के विभिन्न एजेंसियों की मदद लेगा. इन एजेंसियों द्वारा शहर के दो लाख से अधिक मकानों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराया जायेगा. यह निर्णय सोमवार को रांची नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मेयर आशा लकड़ा ने की. बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, अपर नगर आयुक्त रामलखन गुप्ता, उप नगर आयुक्त राजेश कुमार व विद्याधर शर्मा सहित कई पार्षद उपस्थित थे.
वाटर हार्वेस्टिंग नहीं हुआ, तो डेढ़ गुणा लगेगा होल्डिंग टैक्स
बैठक में सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने कहा कि नयी होल्डिंग नियमावली सरकार द्वारा बनायी जा रही है. इसके तहत अगर किसी घर में वाटर हार्वेस्टिंग नहीं होगा, तो उस घर से डेढ़ गुणा अधिक टैक्स लिया जायेगा. ऐसे में लोगों के सामने दो ही ऑप्शन बचेंगे कि या तो वे वाटर हार्वेस्टिंग करायें या डेढ़ गुणा अधिक टैक्स दें.
शहर के 25 बड़े मैदानों में बनेगा रिचार्ज पिट
बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि शहर के गिरते जलस्तर को देखते हुए शहर के 25 से अधिक बड़े मैदानों में जल संरक्षण के लिए रिचार्ज पिट का निर्माण कराया जायेगा. इस रिचार्ज पिट के निर्माण के लिए गुजरात की एजेंसी ने प्रस्ताव दिया है. हमारी योजना यह है कि हम जल्द से जल्द ऐसे पिट का निर्माण कराायें. अन्यथा आनेवाले समय में हम केवल पानी बचाने के नारे तक ही सीमित रह जायेंगे.
सड़कों पर बनेंगे 275 वाटरलेस यूरिनल
निगम शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर पांच-पांच वाटरलेस यूरिनल का निर्माण करायेगा. एक यूरिनल के निर्माण पर 55-60 हजार रुपये का खर्च आयेगा.
वाटर कनेक्शन पर उलझन न पैदा करे निगम : बैठक में पार्षदों ने कहा कि वर्तमान में नगर निगम द्वारा वाटर कनेक्शन के लिए दो तरह के दर तय किये गये हैं. पुरानी पाइपलाइन से कनेक्शन लेने के लिए जहां मात्र 2350 रुपये दर निर्धारित किया गया है, वहीं नये कनेक्शन के लिए यह दर 4500 रुपये है. इससे शहर के लोग उलझन में हैं. पार्षदों ने नगर आयुक्त से कनेक्शन दर को एक करने की मांग की.
अधिक पानी बिल भेजने की शिकायत : बैठक में वार्ड 19 की पार्षद आशा देवी ने नगर आयुक्त से निगम द्वारा थोक में भेजे जा रहे पानी के बिल की भी शिकायत की. कहा कि एक बार में 36 से लेकर 48 हजार रुपये का बिल भेजा जा रहा है. यह कहीं से भी उचित नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement