रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के पूर्व में जारी दो दर्जन प्रश्नों के उत्तर में बदलाव होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने उत्तर में सुधार की प्रक्रिया पूरी कर ली है. पूर्व में जारी उत्तर पर जतायी गयी आपत्ति पर विचार करने के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 18 विषय विशेषज्ञों की टीम गठित की थी. विशेषज्ञों की टीम ने आपत्ति पर विचार करने के बाद संशोधित उत्तर जैक को सौंप दिया है. संशोधित उत्तर जारी करने की प्रक्रिया जैक ने शुरू कर दी है.
सभी विषय मिला कर लगभग दो दर्जन प्रश्नों के उत्तर में बदलाव हुआ है. इनमें सामाजिक विज्ञान के 12, गणित में तीन, हिंदी में एक, अंगरेजी में एक प्रश्न के उत्तर में बदलाव किया गया है. इसके अलावा नागपुरी, कुरमाली, खोरठा, मगही समेत अन्य क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा में कई प्रश्नों के उत्तर में बदलाव हुआ है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल रिजल्ट के पूर्व संशोधित उत्तर जारी करेगा.
एक से अधिक ऑप्शन सही
शिक्षक पात्रता परीक्षा में लगभग आठ प्रश्न के एक से अधिक उत्तर सही हैं. ऐसे प्रश्न में किसी भी सही ऑप्शन पर टिक लगानेवाले विद्यार्थी को अंक दिया जायेगा. कुछ प्रश्न में तो तीन ऑप्शन तक सही हैं. इन प्रश्नों में सही ऑप्शन पर टिक नहीं लगानेवाले को अंक नहीं दिया जायेगा. इधर, विद्यार्थियों ने दावा किया था कि परीक्षा में कुछ प्रश्न ही गलत हैं. विशेषज्ञों ने जांच में किसी प्रश्न को गलत नहीं पाया.