17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4.50 लाख रुपये की संपत्ति लूटी

मांडर: थाना क्षेत्र के मुड़मा चौक स्थित प्रिया ज्वेलर्स में बुधवार की रात डकैती की घटना हुई. डकैतों ने पुलिस के नाम पर अंदर सो रहे दुकान मालिक आदित्य कुमार सोनी को उठाया और दुकान खुलवाया. दरवाजा खुलते ही डकैत अंदर प्रवेश कर गये और हथियार के बल पर नकद व जेवरात समेत लगभग साढ़े […]

मांडर: थाना क्षेत्र के मुड़मा चौक स्थित प्रिया ज्वेलर्स में बुधवार की रात डकैती की घटना हुई. डकैतों ने पुलिस के नाम पर अंदर सो रहे दुकान मालिक आदित्य कुमार सोनी को उठाया और दुकान खुलवाया. दरवाजा खुलते ही डकैत अंदर प्रवेश कर गये और हथियार के बल पर नकद व जेवरात समेत लगभग साढ़े चार लाख रुपये की संपत्ति लूट कर भाग निकले. घटना को लेकर मांडर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

आदित्य सोनी उर्फ छोटेलाल सोनी के मुताबिक चोरी के डर से हमेशा वह स्वयं या उसके पिताजी दुकान में सोते हैं. बुधवार की रात वह खुद दुकान में सो रहा था. इसी बीच डकैतों ने पहले उसकी दुकान में पीछे से सेंध लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को बुलाने का झांसा दिये जाने के बाद वे खिसक गये. देर रात करीब तीन बजे अपने को पुलिस बता कर डकैतों ने आवाज लगायी, तो हम उनके झांसे में आ गये.

जैसे ही दरवाजा खोला, चार डकैत पिस्तौल का भय दिखा कर उसे कब्जे में ले लिया, फिर उसकी मोबाइल छीन ली. उसके हाथ पैर बांध दिये और मुंह पर कपड़ा बांध दिया. इसके पश्चात डकैतों ने दुकान की तिजोरी तोड़ी और वहां रखे 25 हजार नकद व लगभग सवा चार लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, सिक्के व दुकान में रखी अन्य आर्टिफिशियल ज्वेलरी समेट कर भाग निकले. दुकान मालिक द्वारा कुछ अन्य डकैतों के बाहर खड़े रहने की बात कही जा रही है.

आदित्य सोनी ने बताया कि काफी देर बाद वह स्वयं बंधन मुक्त हुआ और घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मांडर पुलिस ने दुकान का निरीक्षण किया. वहां डकैतों के छूट गये गमछे व साबल के आधार पर डकैतों का सुराग पाने के लिए खोजी कुत्ता भी मंगाया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें