रांची: जिला शिक्षा पदाधिकारी जिलों में विज्ञान प्रदर्शनी नहीं करा रहे हैं. इस वर्ष जुलाई में सभी डीइओ को 41वीं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए जिला स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित करने का निर्देश दिया गया था. 30 सितंबर तक जिला स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित कर बच्चों का नाम भेजने को कहा गया था. 24 में से 16 जिलों ने 30 सितंबर तक प्रतिभागियों का नाम नहीं भेजा. राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 25 व 26 अक्तूबर को होनी था. प्रतिभागियों का नाम नहीं भेजे जाने के कारण इसे बढ़ाकर 10 व 11 जनवरी कर दिया गया.
इसके लिए जिलों में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित कर प्रतिभागियों का नाम 30 नवंबर तक भेजने को कहा गया लेकिन अब तक 13 जिलों ने प्रतिभागियों के नाम नहीं भेजे हैं. इसके कारण राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन अधर में फंस गया है.
वैज्ञानिक तथा गणितीय प्रवर्तन मुख्य विषय : राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य विषय वैज्ञानिक तथा गणितीय प्रवर्तन रखा गया है. कृषि,ऊर्जा, स्वास्थ्य, पर्यावरण व संसाधन विज्ञान इसके उप विषय हैं. इन विषयों में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी का नाम जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए भेजना था.