रांची : रांची पुलिस ने बाइकर्स गैंग का खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पंडरा ओपी पुलिस ने की है. गिरफ्तार अपराधियों में मास्टर माइंड अतीक उर्फ बुलेट समेत सदाब दानिस, मो बिलाल, मो जलाल व मो फिरदौस उर्फ बबलू शामिल हैं. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक काले रंग की पल्सर बाइक (जेएच-01 एसी-2607) व एक डिस्कवर बाइक (जेएच-01-टी-2402) बरामद की गयी है.
मंगलवार को कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि उम्मीद है अब राजधानी में छिनतई का पर्याय बन चुका काले पल्सर का आतंक कम होगा. एएसपी के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी में पंडरा अोपी प्रभारी शंभु कुशवाहा, सअनि रंजन प्रसाद सिंह व सशस्त्र बल की महत्वपूर्ण भूमिका सराहनीय रही.
कैसे पकड़ा गया गिरोह
एएसपी ने बताया कि गत 26 दिसंबर की रात करीब नौ बजे पंडरा के विवेकानंद कॉलोनी निवासी उषा सिन्हा व उनकी बेटी से मो आतिक, सदाब दानिस व मो बेलाल ने छिनतई की थी़ वे लोग उषा सिन्हा की गुलाबी रंग की बैग झपट कर भाग निकले थे़ घटना के वक्त बाइक के धक्के से उषा सिंह गिर कर घायल हो गयी थीं, जिससे उमकी कमर की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया था़ उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी थी़ इस घटना में बजाज डिस्क्वर का प्रयोग हुआ था.
भुक्तभोगी ने बाइक का नंबर देख लिया था़ बाद में बाइक का नंबर पुलिस को मिला़ पुलिस ने उस बाइक की तलाश शुरू की. उसके बाद पुलिस एक अपराधी अतीक के घर पहुंची़ वहां लोगों ने बताया कि बाइक अतीक ही चलाता है़ इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. इसके बाद एक-एक कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
काली पल्सर से हुई कई लूट और छिनतई
काले पल्सर पर सवार अपराधियों ने लालपुर के अमरावती कांप्लेक्स, लालपुर पेट्रोल पंप, सिदो-कान्हू पार्क, पुरुलिया रोड स्थित एक स्कूल व गोस्सनर कॉलेज के पास से छिनतई की थी. इन सभी वारदातों में काले रंग की पल्सर (जेएच 01 एसी-2607) का प्रयोग हुआ था. पुलिस के अनुसार काली पल्सर बाइक मो जलाल की है. हर घटना में अतीक भी शामिल रहता था़ पुलिस के अनुसार कई चेन छिनतई की घटना में यह गिरोह शामिल रहा है़ पुलिस के अनुसार अभी अपराधियों से और पूछताछ करना है़ मो अतीक को रिमांड पर लिया जायेगा, ताकि लूट व छिनतई की घटनाओं का खुलासा हो सके.
पहली बार पकड़े गये ये अपराधी
एएसपी के अनुसार रतन टॉकिज के समीप रहनेवाला मो अतीक उर्फ बुलेट, हिंदपीढ़ी कुरबान चौक निवासी मो सदाब दानिस, मो बेलाल व मो जलाल (दोनों भाई), हिंदपीढ़ी के मुन्ना चौक निवासी मो फिरदौस उर्फ बबलू कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, लेकिन पहली बार ये अपराधी पकड़े गये हैं.