रांची: रिम्स शासी परिषद की 35 वीं बैठक मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में होगी. इसमें 12 मुद्दों पर सहमति के लिए विचार किया जायेगा. बैठक में रिम्स निदेशक पद की उम्रसीमा को 60 से बढ़ाने पर निर्णय लिया जा सकता है.
खुल सकती हैं बैंक की शाखाएं
इसके अलावा बॉयोस्टेटिक डिपार्टमेंट खोलने, रिम्स परिसर में एसबीआइ के अलावा अन्य बैंक की शाखा व एटीएम खोलने, माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति एवं डॉ करुणा झा, डॉ चंद्रमोहन एवं डॉ गोविंद जी सहाय के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर सहमति और रिम्स ऑडिटोरियम को अन्य संस्थानों को आवंटित करने की दर को निर्धारित करने पर विचार किया जायेगा. बैठक दिन के 11 बजे रिम्स निदेशक कार्यालय में होगी.
नर्सो से पूछताछ, मांगा लिखित बयान
रिम्स अनुबंध नर्सो के स्थायीकरण के नाम पर पैसा एकत्र कर अनियमितता करने की जांच कर रही कमेटी ने नर्सो से लिखित बयान मांगा है. मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एके महतो की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने सोमवार को नर्सो से पूछताछ की. नर्सो ने बताया कि स्थायीकरण के लिए उनसे पांच हजार रुपये लिये गये थे. अब तक हमारा न तो काम किया गया है और न ही पैसा लौटाया गया है. गौरतलब है कि नर्सो से एकत्र राशि का अनियमितता किये जाने के मामले पर रिम्स अनुबंध नर्स एसोसिएशन की दो नर्सो के बीच पिछले दिनों जम कर बहस हुई थी. इसके बाद निदेशक ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी थी.