Advertisement
दारोगा को पीआर बांड पर छोड़ा
गलत फहमी : बहकावे में आकर महिला ने की थी थाने में शिकायत अश्लील हरकत करने का लगाया था आरोप खालिद इमाम को हिरासत में रखा था रांची : चुटिया थाना की पुलिस ने स्पेशल ब्रांच के दारोगा खालिद इमाम को पूछताछ के बाद शनिवार को पीआर बांड पर छोड़ दिया है. अनंतपुर निवासी एक […]
गलत फहमी : बहकावे में आकर महिला ने की थी थाने में शिकायत
अश्लील हरकत करने का लगाया था आरोप
खालिद इमाम को हिरासत में रखा था
रांची : चुटिया थाना की पुलिस ने स्पेशल ब्रांच के दारोगा खालिद इमाम को पूछताछ के बाद शनिवार को पीआर बांड पर छोड़ दिया है. अनंतपुर निवासी एक महिला ने खालिद इमाम पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था.
महिला के आरोप पर पुलिस ने शुक्रवार को दारोगा खालिद इमाम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. बाद में आरोप लगाने वाली महिला ने पुलिस के पास यह लिख कर दिया कि खालिद इमाम ने मेरे या मेरी बेटी के साथ कुछ नहीं किया था. मैंने गलतफहमी और बहकावे में आकर दारोगा के खिलाफ शिकायत की थी. इसलिए अब खालिद इमाम के खिलाफ कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है. इस बात की जानकारी शनिवार को चुटिया पुलिस ने एसएसपी और सिटी एसपी को दी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर चुटिया पुलिस ने हिरासत से खालिद इमाम को मुक्त कर दिया.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की सुबह अनंतपुर के स्थानीय लोगों ने खालिद इमाम पर युवती और महिला से छेड़खानी का आरोप लगा कर घेर लिया. हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची.
इसके बाद पुलिस ने खालिद इमाम को हिरासत में ले लिया. मामले को लेकर एक महिला ने खालिद इमाम के खिलाफ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत चुटिया थाना में की. शिकायत में यह आरोप था कि खालिद इमाम खिड़की के पास खड़ा होकर महिला और उनकी बेटी से अश्लील हरकत करते हैं. शुक्रवार की रात से महिला खालिद इमाम के साथ मामले में समझौता करने का प्रयास करने लगी थी. इस वजह से पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज नहीं किया था, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए खालिद इमाम को हिरासत में ही रखा था.
एडीजी ने दरोगा को किया सस्पेंड
स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग गुप्ता ने छेड़खानी करने के आरोपी दरोगा खालिद इमाम को सस्पेंड कर दिया है.खालिद इमाम स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित थे. शुक्रवार को चुटिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर निवासी महिला ने दरोगा पर खिड़की पर खड़ा होकर अश्लील इशारा करने और छेड़खानी करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने दरोगा खालिद इमाम को हिरासत में ले लिया था. शनिवार को मीडिया में इससे संबंधित खबरें आने के बाद स्पेशल ब्रांच के एडीजी ने मामले की जानकारी एसएसपी से ली. इसके बाद उन्होंने दरोगा के खिलाफ निलंबन का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement