इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर लौह तथा इस्पात उद्योग से संबंधित विषयों पर पेपर आमंत्रित करता है. मेकॉन के अभियंता की अोर से इस्पात उद्योग में प्रभावशाली परियोजना प्रबंधन विषय पर लिखित पेपर को इस वर्ष पुरस्कार के लिए चुना गया है.
मेकन के अभियंताओं को 18 दिसंबर, को गुवाहाटी में इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स द्वारा आयोजित 30वें भारतीय अभियांत्रिकी सम्मेलन के अवसर पर पुरस्कार प्रदान किया गया है. मेकन के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एके त्यागी ने इसके लिए बधाई दी और कहा कि यह प्रतिष्ठान के लिए एक और उपलब्धि है. वर्तमान में श्री सेन मेकन में सेल के आधुनिकीकरण परियोजनाओं के प्रभारी हैं एवं श्री कुमार लौह निर्माण विभाग में कार्यरत हैं.