डॉ चौबे ने कहा है कि अगर समय पर राशि मिल जाती, तो उनका इलाज अच्छे ढंग से हो जाता. बकाया दिलाने के लिए एसोसिएशन की तरफ से विवि को पत्र भी लिखा गया था, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. फ्रुटाज ने कुलाधपति व मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. अन्य सेवानिवृत्त शिक्षकों की दशा का भी ख्याल रखते हुए उन्हें भी तत्काल बकाया भुगतान कराने की मांग की है. शिक्षकों को छठे वेतनमान द्वारा दिये गये एरियर का भुगतान भी नहीं हो पाया है. मंगलवार को एसोसिएशन की रांची विवि परिसर में आयोजित बैठक में प्रो फलाशरी को श्रद्धांजिल दी गयी. बैठक में डॉ एमपी शर्मा, डॉ वीएस गिरि, डॉ अमल चौधरी, डॉ ए विश्वास, डॉ ए उस्मानी, डॉ उमेश्वरी चरण, डॉ जीएस शर्मा, डॉ सिया कुमारी सिंह, डॉ एलिस होरो, डॉ जीएस शर्मा, डॉ जेएन प्रसाद, डॉ रामाज्ञा पांडेय, डॉ गौरी घोष आदि उपस्थित थे.
Advertisement
इलाज के लिए नहीं मिला पैसा, प्रोफेसर ने तोड़ा दम
रांची: सिदो-कान्हू मुरमू विवि दुमका के सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रो आरएन फलाशरी का मंगलवार को रांची स्थित गुरुनानक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. फेडरेशन अॉफ रिटायर्ड यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन अॉफ झारखंड (फ्रुटाज) ने आरोप लगाया है कि प्रो फलाशरी को सेवानिवृत्ति का समुचित लाभ नहीं मिल पाने व राशि के अभाव में इलाज […]
रांची: सिदो-कान्हू मुरमू विवि दुमका के सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रो आरएन फलाशरी का मंगलवार को रांची स्थित गुरुनानक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. फेडरेशन अॉफ रिटायर्ड यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन अॉफ झारखंड (फ्रुटाज) ने आरोप लगाया है कि प्रो फलाशरी को सेवानिवृत्ति का समुचित लाभ नहीं मिल पाने व राशि के अभाव में इलाज नहीं करा पाने की वजह से मौत हो गयी है. प्रो फलाशरी वर्ष 2009 से अपनी सेवानिवृत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए कई बार विवि का चक्कर लगाये.
फ्रुटाज ने प्रो फलाशरी के निधन पर सिदो-कान्हू मुरमू के कुलपति, रजिस्ट्रार व वित्त पदाधिकारी पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग सरकार से की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ बब्बन चौबे व महासचिव डॉ एमपी शर्मा ने कहा है कि प्रो फलाशरी के ग्रैच्युटी के 10 लाख रुपये, अवकाश नकदीकरण की राशि, ग्रुप इंश्यूरेंस, पेंशन अंतर राशि आदि मिलाकर लगभग 20 लाख रुपये बकाये थे.
डॉ चौबे ने कहा है कि अगर समय पर राशि मिल जाती, तो उनका इलाज अच्छे ढंग से हो जाता. बकाया दिलाने के लिए एसोसिएशन की तरफ से विवि को पत्र भी लिखा गया था, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. फ्रुटाज ने कुलाधपति व मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. अन्य सेवानिवृत्त शिक्षकों की दशा का भी ख्याल रखते हुए उन्हें भी तत्काल बकाया भुगतान कराने की मांग की है. शिक्षकों को छठे वेतनमान द्वारा दिये गये एरियर का भुगतान भी नहीं हो पाया है. मंगलवार को एसोसिएशन की रांची विवि परिसर में आयोजित बैठक में प्रो फलाशरी को श्रद्धांजिल दी गयी. बैठक में डॉ एमपी शर्मा, डॉ वीएस गिरि, डॉ अमल चौधरी, डॉ ए विश्वास, डॉ ए उस्मानी, डॉ उमेश्वरी चरण, डॉ जीएस शर्मा, डॉ सिया कुमारी सिंह, डॉ एलिस होरो, डॉ जीएस शर्मा, डॉ जेएन प्रसाद, डॉ रामाज्ञा पांडेय, डॉ गौरी घोष आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement