11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 से योजना बनाओ अभियान शुरू : सीएम

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ग्रामीण विकास विभाग को योजना बनाओ अभियान के तहत आदिम जनजाति/अभिवंचित श्रेणी के लोगों के लिए विशेष रूप से योजना बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि योजना को लागू करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत प्लानिंग दल का चयन होगा. इस अभियान की शुरूआत 29 […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ग्रामीण विकास विभाग को योजना बनाओ अभियान के तहत आदिम जनजाति/अभिवंचित श्रेणी के लोगों के लिए विशेष रूप से योजना बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि योजना को लागू करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत प्लानिंग दल का चयन होगा. इस अभियान की शुरूआत 29 दिसंबर से होगी. जनवरी माह से सभी जिला के प्रभारी मंत्री अपने क्षेत्रों का दौरा करेंगे.वह मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में ग्रामीण विकास विभाग के योजना बनाओ अभियान की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना की सफलता के लिए स्टेट रिसोर्स टीम द्वारा विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा. प्रशिक्षण में महिला संगठनों की भी सहभागिता होगी. इस अभियान की समीक्षा के लिए स्टेयरिंग कमेटी का भी गठन किया जायेगा. लोगों में जागरूकता लाने के लिए रैली, टोला एवं पंचायत स्तरीय चर्चाओं, नुक्कड़ नाटकों आदि का भी आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि योजना का सूत्रण फरवरी 2016 के अंत तक किया जाना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिए गांव पर फोकस करना है. गांव में विकास के लिए मिशन के तहत काम करना होगा. लोगों को न केवल प्रशिक्षित करने की जरूरत है, बल्कि उन्हें प्रेरित भी करना होगा. गांव के विकास के लिए ग्राम पंचायत को सशक्त एवं जीवंत करना होगा. गांव के लोग खुद अपनी योजना बनाकर उसको कार्यान्वित भी करेंगे.
प्रत्येक पंचायत में तालाबों का जीर्णोद्धार होगा : राज्य में 4402 ग्राम पंचायत हैं. हर पंचायत में तालाब का निर्माण/जीर्णोद्धार किया जायेगा. तालाब का चयन स्थानीय स्तर पर लोग स्वयं करेंगे. ग्राम सभा/पंचायतों के माध्यम से विभिन्न बुनियादी सेवाओं जैसे जलापूर्ति, स्वच्छता, सड़क, नाली इत्यादि योजनाओं का चयन लोग स्वयं कर सकेंगे. व्यापक स्तर पर योजनाओं के चयन से मनरेगा के तहत गांव में रोजगार की वृद्धि होगी. लेबर बजट लगभग 2000–2500 करोड़ का होगा.

चौदहवें वित्त आयोग से अनुदान सीधे ग्राम पंचायत को उपलब्ध होगा. बैठक में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, श्रम मंत्री राज पलिवार, शिक्षा मंत्री नीरा यादव, खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी, कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें