नामकुम: थाना क्षेत्र के खरसीदाग में रविवार शाम छह बजे हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार सोमा तिर्की (26), गुड्डू लकड़ा (25) व जॉनी (25) मोटरसाइकिल (जेएच01एजी-8999) से तुपुदाना से नामकुम की ओर जा रहे थे.
इसी क्रम में खरसीदाग के समीप रॉग साइड से आ रही बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही चुडु गांव निवासी सोमा व गुड्डू की मौत हो गयी. वहीं कोचबोंग निवासी जॉनी गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया. इधर, सूचना मिलने पर पहुंची नामकुम पुलिस को स्थानीय लोगों ने शव उठाने नहीं दिया. वे मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को कब्जे में नहीं ले पायी थी. हादसे के बाद रिंग रोड पर जाम लग गया.