रांची: सरकार ने तत्कालीन कृषि मंत्री नलिन सोरेन के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति देने के मामले में विधि विभाग से राय मांगी. नलिन कृषि घोटाले के आरोपी हैं. जांच के बाद निगरानी ने इस पूर्व मंत्री के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति की मांग की थी. उन पर मंत्री की हैसियत से काम करते हुए घोटाले में शामिल होने के आरोप लगाये गये हैं.
चूंकि मंत्री कार्य पालिका का हिस्सा होते हैं, इसलिए इस मामले को राज्यपाल के पास भेजा गया था. राज्यपाल ने इस मामले मे आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके बाद इस मामले में विधि विभाग की राय मांगी गयी है. निगरानी द्वारा पूर्व मंत्री पर लगाये गये आरोपों के साक्ष्य से जुड़े दस्तावेज की जांच पड़ताल के बाद विधि विभाग अभियोजन स्वीकृति देने या नहीं देने के मुद्दे पर अपनी राय देगा.
प्रतिनिधिमंडल मिला: रांची. रांची के विधि व्यवस्था में सुधार को लेकर प्रदेश राजद का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को एसएसपी भीमसेन टूटी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने नये एसएसपी का स्वागत करते हुए शहर की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया. एसएसपी से मिलने वालों में प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, महासचिव मनोज कुमार पांडेय, सचिव अभय कुमार सिंह, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अब्दुल मन्नान, जिला महासचिव सुरेश यादव मौजूद थे.