रांची : हटिया एसएसपी प्रशांत आनंद ने हटिया इलाके में सक्रिय 35 जमीन कारोबारियों पर कार्रवाई के प्रस्ताव तैयार कर लिया है. सभी जमीन कारोबारियों पर सीआरपीसी 110 के तहत कार्रवाई का निर्णय लिया गया है. इस कार्रवाई के तहत सभी जमीन कारोबारियों से इलाके में शांति बनाये रखने और अच्छा व्यवहार करने का बांड भराया जायेगा.
इसके बाद भी जमीन कारोबारी नहीं सुधरे, तब उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि हटिया एएसपी ने अपने क्षेत्र के सभी जमीन कारोबारियों की सूची तैयार करने को कहा था. सूची तैयार होने के बाद एएसपी ने सभी के खिलाफ एक साथ प्रस्ताव तैयार कर कार्रवाई का निर्णय लिया है.