रांची: हेथू गांव के जतरा स्थल का पूजा पत्थर को उखाड़ने के विरोध में हेथू गांव का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपायुक्त विनय कुमार चौबे से मिला.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल अजीत उरांव के अनुसार उपायुक्त से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने, प्रशासन की देखरेख में क्षतिग्रस्त आस्था के पत्थर को पुनस्र्थापित करने व हेथू, पोखरटोली, हिनू, हुंडरू, खोखमाटोली के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए घेराबंदी करने की मांग की गयी.
प्रतिनिधिमंडल में पुष्पा तिर्की, निकोलस एक्का, सुरेश गोप, प्रकाश टोप्पो, अनिल महतो, आनंद साहू, दयावंति कच्छप, राधे तिर्की, अजय वर्मा, नंदकिशोर साहू, शिबू मुंडा, रीना लकड़ा, मुकेश साहू, बसंती कच्छप शामिल थे.