रांची: हर योजना के फोकस में आम आदमी ही है. इसलिए मौजूदा समय में सूचना के जरिये आम लोगों का सशक्तीकरण जरूरी हो गया है. ऐसे आयोजन से सरकारी योजनाअों की जानकारी आम आदमी तक पहुंचती है. वह इससे लाभान्वित हो सकते हैं. इस तरह के आयोजन ग्रासरूट लेबल पर गांव-गांव में होने चाहिए. राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तथा मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के निजी सहायक लंबोदर महतो ने यह जानकारी दी.
वह होटल कैपिटोल हिल में सूचना अधिकार व सशक्तीकरण संबंधी कार्यशाला में बोल रहे थे. प्रभाव निकेतन एवं डिजिटल इंपावरमेंट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में रांची जिले के पांच प्रखंडों से आये ग्रामीणों के बीच जनहित योजनाओं से संबंधित सूचना प्रसार एवं अनुदान मिलने की स्थिति की समीक्षा भी की गयी. वक्ताअों ने सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर करने तथा योजनाओं को मूर्त रूप देने की जवाबदेही पर अपने विचार व्यक्त किये.
कार्यशाला में मो एजाज, डॉ सैयद एसकाजी, खान एवं भूतत्व विभाग के उपनिदेशक, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि तथा अनगड़ा, बेड़ो, बुड़ूमू, इटकी एवं सोनाहातू प्रखंड के लोग शामिल हुए.