14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच करायें छात्र संघ चुनाव

रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू ने कहा है कि गुरु-शिष्य संबंधों में काफी कमी आयी है. ये हम सभी के लिए अत्यंत चिंता का विषय है. हमारे देश में गुरु-शिष्य संबंध की गौरवमयी परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षण संस्थानों में गुरु-शिष्य संबंध अधिक से अधिक प्रगाढ़ हो, इस दिशा में […]

रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू ने कहा है कि गुरु-शिष्य संबंधों में काफी कमी आयी है. ये हम सभी के लिए अत्यंत चिंता का विषय है. हमारे देश में गुरु-शिष्य संबंध की गौरवमयी परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षण संस्थानों में गुरु-शिष्य संबंध अधिक से अधिक प्रगाढ़ हो,

इस दिशा में सभी को सार्थक पहल करने की आवश्यकता है. राज्यपाल ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को संवेदनशील होकर विकसित करने की जरूरत है. इसके लिए सभी को समर्पित भाव से कार्य करना होगा. उन्होंने कहा है कि सभी विवि 15 अगस्त से 15 सितंबर तक छात्र संघ चुनाव करा लें. श्रीमती मुरमू 15 दिसंबर को राजभवन में राज्य के विश्वविद्यालयों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रही थीं.

इस उच्च स्तरीय बैठक में कहा गया है कि सभी विवि अपने यहां कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों की सूची 31 दिसंबर तक सभी विवरण के साथ अपनी-अपनी वेबसाइट पर पर अपलोड करें. राज्यपाल ने कहा कि सभी शिक्षक व कर्मचारियों के लिए विवि रोस्टर क्लियरेंस कराते हुए नियुक्ति के लिए सूची उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में जमा करें,
ताकि विभाग नियुक्ति के लिए अधियाचना भेज सके. प्राचार्य, प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर (रीडर) के पद पर नियुक्ति के लिए विवि को शीघ्र ही उच्च शिक्षा विभाग को सूची जमा करने का निर्देश दिया, ताकि विभाग इन पदों पर नियुक्ति के लिए रिक्तियां 15 जनवरी 2016 तक जेपीएससी को भेज सके.
राज्यपाल ने कहा कि हमारे विवि ऐसा कार्य करें, ताकि हमारा राज्य एजुकेशन हब बने. बैठक में आवश्यकतानुसार नये संकाय, जिसके प्रति हमारे विद्यार्थियों का झुकाव हो, के स्थापित करने पर भी चर्चा की गयी.
राज्यपाल ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था करें, साथ ही उसकी स्वच्छता पर ध्यान दें, इसके लिए विवि किसी ऐजेंसी के माध्यम से कार्य करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति प्राप्त करने की अर्हता रखनेवाले सभी विद्यार्थियों को हर हाल में छात्रवृत्ति राशि उपलब्ध करायी जायी.
विवि में आंतरिक वित्तीय अंकेक्षण समय-समय पर कराये जायें व हर हाल में वित्तीय अनुशासन बना रहे. आवंटित राशि का किसी भी हाल में डायवर्सन नहीं हो. सभी विवि को वित्तीय मामले में लिये गये निर्णय पर 28 फरवरी 2016 तक वित्तीय प्रतिवेदन जमा करने के लिए कहा गया. राज्यपाल ने कहा कि परीक्षा प्रणाली पूरी तरह कंप्यटरीकृत करें.
जो विद्यार्थी परीक्षा में प्राप्त अंक से संतुष्ट नहीं हैं, वे अगर उत्तरपुस्तिका देखना चाहते हैं, तो उन्हें दिखाया जाये. सभी विवि को आवश्यकतानुसार कंप्यूटर सामग्रियों की सूची जमा करने के लिए कहा गया, ताकि उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग इसकी समीक्षा कर कंप्यूटर उपलब्ध करा सके. सभी शिक्षण संस्थानों में वाइफाइ सुविधा शीघ्र बहाल करने के लिए प्रक्रिया आरंभ करने की बात कही गयी. सभी विवि को अलग-अलग खेलों का आयोजन करने की जिम्मेदारी दी गयी.
बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे पाठ्यक्रम, जिसमें रोजगार के साधन कम हैं, उनमें सीट कम करने के लिए समीक्षा कर विचार करने की आवश्यकता है. रोजगारपरक एवं विद्यार्थियों के झुकाव वाले पाठ्यक्रम आरंभ करने की आवश्यकता है. इसके लिए पद सृजन के लिए विवि को प्रतिवेदन देने के लिए कहा.
इस अवसर पर रांची विवि, विनोबा भावे विवि, सिदो-कान्हू मुरमू विवि, कोल्हान विवि, नीलांबर-पीतांबर विवि व बिरसा कृषि विवि के कुलपति, प्रति कुलपति, कुलसचिव एवं वित्त परामर्शी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें