14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में जल स्रोत स्वच्छता अभियान शुरू

रांची : राज्य भर में जल स्रोत स्वच्छता अभियान शुरू किया गया़ गैर सरकारी संस्था युगांतर भारती के तत्वावधान में राजधानी रांची सहित अन्य स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर यह अभियान शुरू हुआ. रांची में युगांतर भारती के सिदरौल स्थित कार्यालय में एक गोष्ठी अायोजित हुई. वक्ताओं ने कहा कि दुनिया में साफ पानी […]

रांची : राज्य भर में जल स्रोत स्वच्छता अभियान शुरू किया गया़ गैर सरकारी संस्था युगांतर भारती के तत्वावधान में राजधानी रांची सहित अन्य स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर यह अभियान शुरू हुआ. रांची में युगांतर भारती के सिदरौल स्थित कार्यालय में एक गोष्ठी अायोजित हुई. वक्ताओं ने कहा कि दुनिया में साफ पानी की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती है.

अगर जल्द ही जल स्रोतों को प्रदूषण और अतिक्रमण मुक्त करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाये गये, तो पेयजल दुर्लभ हो जायेगा. गोष्ठी में प्रमुख रूप से आनंद कुमार, कमलेश ओझा, हरेंद्र सिंह, विपिन कुमार, आलोक सिंह, धीरेंद्र मिश्रा, अजय गिरि व आशीष शीतल ने विचार व्यक्त किये.

चेंबर में बैठक : इधर झारखंड चेंबर ने बैठक कर प्रदेश भर के व्यवसायियों से इस अभियान में भागीदार बनने की अपील की है. चेंबर भवन में आयोजित एक बैठक में चेंबर महासचिव विनय अग्रवाल ने कहा कि जल प्रदूषण और जल संकट से निबटने के लिए जल जागरूकता जरूरी है.
चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि हजारीबाग का छड़वा डैम सूख गया है. इससे जलापूर्ति ठप है. पलामू-गढ़वा में भूगर्भ जल काफी नीचे चला गया है. वहीं रांची, चतरा, लातेहार, धनबाद व अन्य जिलों में भी पानी की राशनिंग हो रही है. एेसे में जल स्रोत स्वच्छता अभियान एक सराहनीय प्रयास है, जिसका चेंबर समर्थन करता है.
बैठक में राहुल मारू, आशीष भाटिया, भानुप्रताप सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, विमलेश कुमार, सिद्धार्थ घोष, मनीष चौटालिया, कुणाल बसु, राकेश जैन, सुनील सरावगी, शिव टांटिया, राजू पोद्दार, जगरनाथ साहू, संतोष कुमार व अन्य उपस्थित थे.
चंदवा में अभियान : चंदवा में अभियान की शुरुआत जल जागरूकता गोष्ठी सह पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ की गयी. जमशेदपुर में सोनारी स्थित स्वर्णरेखा और खरकई नदी के संगम पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. यहां विकास विद्यालय के बच्चों ने जल जागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकाली.
बोकारो थर्मल में कोनार नदी के तट पर लोगों ने जल प्रदूषण रोकने का संकल्प लिया. पलामू में मेदिनीनगर में सेसा संस्था की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया. चाईबासा, सरायकेला-खरसावां, रामगढ़, गोड्डा, पाकुड़, गढ़वा, देवघर, बोकारो, धनबाद आदि जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित कर जल स्रोत स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें