रांची: सदर अस्पताल में बने नये सदर अस्पताल फीडर से सोमवार को बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गयी. इस फीडर के चालू हो जाने से अलबर्ट एक्का चौक के आस-पास के इलाके, चडरी, शारदा बाबू लेन, आरजी स्ट्रीट, अलबर्ट एक्का चौक से प्लाजा चौक तक व थड़पखना सहित अन्य संबंधित इलाके में अब यहीं से बिजली की आपूर्ति की जा रही है.
विभाग के कार्यपालक अभियंता डीएन साहू ने कहा कि पूर्व में इस इलाके के उपभोक्ता को कोकर ग्रामीण सब-स्टेशन के लालपुर फीडर से बिजली की आपूर्ति की जाती थी. इससे लोगों को थोड़ी परेशानी होती थी उन्होंने कहा कि अब उपभोक्ताओं को इससे निजात मिल गया है.
इस सब स्टेशन का उदघाटन श्री साहू, सहायक विद्युत अभियंता अभिषेक कुमार व जेई रोहित तिवारी ने किया. एक-दो दिनों के अंदर विभाग की ओर से यहां टेलिफोन लगा दिया जायेगा.जिसके बाद इन इलाके के उपभोक्ता इसी नंबर पर संपर्क कर अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते है.