24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमबीबीएस में नामांकन के नाम पर गिरोह सक्रिय!

रांचीः राज्य में एमबीबीएस में नामांकन कराने वाला एक ठग गिरोह सक्रिय है. यह गिरोह विभिन्न राज्यों के लोगों का फांस कर रिम्स में नामांकन कराने का झांसा देता है. ऐसा ही एक मामला रिम्स में आया है. देहरादून से प्रमुख गर्ग को ठग गिरोह ने रिम्स में नामांकन कराने के नाम पर रांची बुलाया. […]

रांचीः राज्य में एमबीबीएस में नामांकन कराने वाला एक ठग गिरोह सक्रिय है. यह गिरोह विभिन्न राज्यों के लोगों का फांस कर रिम्स में नामांकन कराने का झांसा देता है. ऐसा ही एक मामला रिम्स में आया है.

देहरादून से प्रमुख गर्ग को ठग गिरोह ने रिम्स में नामांकन कराने के नाम पर रांची बुलाया. प्रमुख गर्ग रिम्स पहुंचे. रिम्स कैंटिन एवं रांची लालपुर स्थित एक होटल में गर्ग को बुलाया गया. गर्ग को अपनी बेटी के प्रमाण पत्र को देने के लिए कहा गया. गर्ग को शक होने पर वह रिम्स अधीक्षक से जानकारी लेने पहुंचे. उनसे पूछा कि आपके यहां नामांकन मैनेजमेंट कोटा से होता है. इसके बाद अधीक्षक ने उन्हें नामांकन की प्रक्रिया के बारे में बताया. प्रभात खबर संवाददाता ने इस संबंध प्रमुख गर्ग से जानकारी ली. मीडिया की जानकारी में आने पर गर्ग ने बताया कि मैं भी स्वतंत्र पत्रकार हूं. मेरी बेटी बंगलुरु के निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ती है. सरकारी कॉलेज होने के कारण रिम्स आया था. मुङो लगता है यहां कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है.

सोमवार को एक व्यक्ति आये थे. अपने को प्रमुख गर्ग बताते हुए नामांकन कराने वाले व्यक्ति के बारे जानकारी दिये. नामांकन के लिए उन्होंने पैसे की बात की. मैंने उनसे कहा कि यहां नामांकन प्रवेश परीक्षा पर होती है.

डॉ एसके चौधरी, अधीक्षक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें