11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवर लोड से विद्युतापूर्ति बाधित

रांची: बिजली विभाग के रांची सर्किल कार्यालय परिसर व महाप्रबंधकीय कार्यालय परिसर से महज कुछ ही दूरी पर स्थित कुसई सब-स्टेशन हाल बदहाल है. यहां लगे पावर ट्रांसफारमर ओवर लोडेड है. इससे आये दिन उपभोक्ताओं को बाधित बिजली मिलती है. कुछ दिन पहले अत्यधिक गरमी पड़ने से सब-स्टेशन का ट्रांसफारमर काफी गरम (हिट) हो गया […]

रांची: बिजली विभाग के रांची सर्किल कार्यालय परिसर व महाप्रबंधकीय कार्यालय परिसर से महज कुछ ही दूरी पर स्थित कुसई सब-स्टेशन हाल बदहाल है. यहां लगे पावर ट्रांसफारमर ओवर लोडेड है. इससे आये दिन उपभोक्ताओं को बाधित बिजली मिलती है. कुछ दिन पहले अत्यधिक गरमी पड़ने से सब-स्टेशन का ट्रांसफारमर काफी गरम (हिट) हो गया था.

इससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई. इसे ठंडा करने के लिए अर्थिंग में पानी की सुविधा नहीं थी. बगल स्थित नदी से मोटर लगा कर पानी खींचा गया और अर्थिग में डाला गया. तब जाकर स्थिति सामान्य हुई. इस सब-स्टेशन के डोरंडा व अनंतपुर फीडर के ट्रांसफारमर भी ओवर लोडेड हैं, जिससे पीक लोड आवर में बिजली की कटौती करनी पड़ती है. इन दोनों फीडरों के अलावा अन्य फीडरों की क्षमता बढ़ा दी जाये, तो इन फीडरों के उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिलेगी.

बेकार पड़े है एबी स्वीच
सब-स्टेशन में वर्षो से छह सेट से अधिक एबी स्वीच बेकार हैं. दो वीसीबी भी बाहर पड़े हुए हैं. अगर इसे तत्काल लगा दिया जाये, तो लोगों को राहत मिलेगी. इन सभी सामान की कीमत लाखों में है.

कहां-कहां आपूर्ति होती है
झारखंड उच्च न्यायालय, नेपाल हाउस सचिवालय, बिजली कॉलोनी, सीआइडी मुख्यालय, बिजली बोर्ड अध्यक्ष आवास, नेपाल हाउस, डोरंडा, निवारणपुर,अनंतपुर,अमरावती कॉलोनी, घाघरा, टीआरडब्लू, रेलवे कॉलोनी,मजिस्ट्रेट कॉलोनी,अरविंदो नगर,ग्वाला टोली,जैप मुख्यालय सहित अन्य इलाकों के अलावा कई बड़े सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें