रांची : झारखंड के 352 गांवों का विद्युतीकरण सौर ऊर्जा और बायो गैस से होगा. केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने इससे संबंधित डीपीआर को मंजूरी दे दी है. इसके लिए 197 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 340 गांवों का विद्युतीकरण सौर ऊर्जा से होगा और शेष 12 गांवों का विद्युतीकरण बायो गैस से होगा. ये सभी गांव अॉफ ग्रिड में आते हैं. जहां बिजली के तार व खंभे नहीं हैं.
बताया गया कि जेरेडा इस काम के लिए नोडल एजेंसी होगा. दूरस्थ इलाकों में स्थित गांवों का विद्युतीकरण इस योजना के तहत किया जायेगा. इस योजना के तहत प्रत्येक घर में सोलर सिस्टम लगाया जायेगा.
एक दूसरी योजना के तहत किसी एजेंसी को देकर सोलर पावर प्लांट लगाया जायेगा. फिर एजेंसी द्वारा सोलर पावर प्लांट से आसपास के गांवों में बिजली आपूर्ति की जायेगी. बायो गैस का प्लांट घर में लगाया जायेगा. जहां इसका इस्तेमाल खाना पकाने में भी किया जायेगा और बिजली उत्पादन में भी.